PNB Credit Card Apply Online: क्या आपका खाता Punjab National Bank में है और आप इस बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है या आपका इस बैंक में खाता नहीं है फिर भी यह बैंक अपने ग्राहकों को उनके उचित योग्यता और उनकी जरुरतों के मुताबित क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है तो अगर आपको भी इस बैंक से क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम PNB Credit Card के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने वाले इसके ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, बेनिफिट्स और फिचर्स और क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट के बारे में तो अगर आपको भी पंजाब नेशनल बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है इसलिए मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।
Table of Contents
PNB Bank Credit Card Apply (पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें)
पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं वहां क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाकर अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
Step 2. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके एप्लीकेशन के फर्स्ट स्टेप को पूरा करें और ओटीपी द्वारा वेरीफाई कर लें।
Step 3. इसके बाद क्रेडिट कार्ड ऑफर्स चेक कर अपने योग्यता और जरूरत के अनुरूप अपने लिए एक बेस्ट PNB Credit Card का चयन करें।
Step 4. एप्लीकेशन में मांगी गई सारी डिटेल्स दर्ज कर केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करें और एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
Step 5. इसके बाद आपको PNB Credit कार्ड की टीम वेरिफिकेशन के लिए कॉल करती है जिसके बाद आपके पते पर पोस्ट द्वारा क्रेडिट कार्ड भेज दी जाती है।
PNB Credit Card Types:
कुछ क्रेडिट कार्ड के नाम जो Punjab National Bank आपने ग्राहकों को ऑफर करती है;
- PNB Rupay Platinum Card
- PNB Rupay Select Card
- PNB Patanjali Rupay Select Card
- PNB Patanjali Rupay Platinum Card
- PNB Rupay Millennial Credit Card
- PNB Rakshak Rupay Platinum Credit Card
- PNB Rakshak Rupay Select Credit Card
- PNB Global Classic Credit Card
- PNB Global Gold Card
- PNB Global Platinum Credit Card
- PNB Visa Signature credit card
- PNB Presents wave & pay Contactless Credit Card
PNB Credit Card benefits and Features
- Earn while you spend: क्रेडिट कार्ड से प्रति 10 रूपये स्पेंड करने पर 1 रिवार्ड प्वाइंट।
- 24/7 Concierge Services: इनकी सर्विस आप हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे ले सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
- All-purpose credit card: आपकी सारी जरुरतों जैसे शॉपिंग, बिल भुक्तान, मूवी,ट्रेन, फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि के लिए क्रेडिट कार्ड आपको आपकी जरूरत अनुसार मिल जाती है।
- ADD-ON cards: कार्ड पर अपने फैमिली मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं।
- Reward Point: 2x, 3x रिवार्ड प्वाइंट रिटेल मर्चेंट पर और पहले यूज पर 300+ रिवार्ड प्वाइंट।
- Cashback: 2% से 7% का कैशबैक प्रति ट्रांसेक्शन पर।
- Lost Card Liability: कार्ड के खो जाने पर कस्टमर सुपूर्त से बात करके आप fraud ट्रांसेक्शन रोक सकते हैं।
- Utility Bill Payment facility: अपने DTH/mobile/Electricity/Gas आदि के बिल का भुक्तान करें ।
- 300+ merchant offers: 300 से अधिक मर्चेंट्स पर आकर्षक ऑफर।
- Comprehensive insurance coverage: आपके वायु दुघर्टना, या अन्य पर इंश्योरेंस कवर मिलता है।
Punjab National Bank Credit Card Eligibility
आवेदक के पास क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जो नीचे दी गई है;
- Age Criteria: आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 70 वर्ष तक होनी चाहिए। ऐड ऑन कार्ड और एफडी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- Education Qualification: आवेदक का बस साक्षर होना जरूरी है कोई विशेष एजूकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है।
- Independent Financial Means: आवेदक की इनकम प्रुफ आवेदन से मैच होनी चाहिए। साथ ही वह इंडिपेंड फाइनेंशियल होना चाहिए।
- Minimum Annual Income: आवेदक को salaried/Business/self employed/Professional होना चाहिए और क्रेडिट कार्ड हेतु न्यूनतम वार्षिक आय 2.50 लाख या उससे अधिक होनी चाहिए।
- Pan Card & E-mail ID: आवेदन के लिए pan card और e-mail id का होनी जरुरी है।
- Proof Of Address: आवेदक के पास एप्लीकेशन के दौरान मांगी जाने वाली एड्रेस प्रूफ के लिए वैध KYC documents होना चाहिए।
Required Documents For PNB Credit Card
Punjab National Bank के क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन के दौरान आपको सबमिट करने की जरूरत होती है जो नीचे दी गई हैं;
- Proof of Identity (जैसे: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
- Copy of Pan Card
- Proof of Residence/Correspondence/
- Income proof (जैसे: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि)
- Passport size photograph
- Aadhar Registered Mobile Number
PNB Credit Card Charges And Interest Rate
- PNB Credit Card interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड पर आपको मासिक 2.95% का इंट्रेस्ट रेट देना होता है जो की वार्षिक 35.89% है।
- PNB Credit Card Annual Fee: PNB Rupay Select Card पर 500/- रुपए और अन्य कार्ड पर किसी कोई एनुअल फीस नहीं देना होता है।
- Joining Fees: PNB Global Platinum Credit Card, PNB Rupay Select Card और ऐड ऑन कार्ड पर 500/- रुपए, PNB Global Gold Credit Card पर 300/- रुपए और बाकी अन्य कार्ड पर कोई फीस नहीं।
- Bounce Charges: 100/- रुपए
PNB Customer Care Number
किसी भी प्रकार की PNB Credit Card से सम्बन्धित जानकारी के लिए आप sms या डायरेक्ट कॉल के माध्यम से इनके कस्टमर केयर के साथ बात कर आप आसनी से अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं;
PNB Credit card Toll free:
1800-180-2222, 1800-103-2222,
1800-180-5555 & 0120-2490000,
Short Messaging Service:
SMS PNB<SPACE>PROD on 5607040–> Revert with PNB
<SPACE> Product code<SPACE> Pincode
Official website: www.pnbindia.in
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना PNB (Punjab National Bank) Credit Card के बारे में की कैसे आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और सारी जानकारी PNB Credit Card से सम्बन्धित सारी जानकारी तो अगर आपको भी क्रेडिट कार्ड लेना है तो यह पोस्ट आपके लिए जरूर उपयोगी रहा होगा तो मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग और क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे साथ ही अपने उन दोस्तों को इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें जो PNB से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. PNB Credit Card से पैसे विड्रावाल पर कितना चार्ज लगता है?
PNB Credit Card से पैसे निकालने उस राशि का 2.50% तक का चार्ज लगता है।
Q. 2. मैं अपना PNB Credit Card लिमिट कैसे बढ़ा सकता हूं?
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए PNB Cardholder Request form को भरे और उसमे increse credit limit पर टिक करें और ऑफिशियल ईमेल पर पीडीएफ भेज दे।
Q. 3. PNB Credit Card Intrest Rate कितना है?
पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड पर आपको प्रति माह 2.95% का इंट्रेस्ट रेट लगता है।
Read Also: HSBC Credit Card Kaise Banaye| HCBC Credit Card Apply Online
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
Credit card chahia
kisi bhi bank me credit card k liye apply kar sakte ho ban jayega
yas
PNB Credit Card के बारे में आपके द्वारा दी गयी जानकारी मुझे बहुत अच्छी लगी। Thank You….