Royal Cash Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर जैसे की दोस्तों आप सभी को पता है एक मध्यम वर्ग के लोगों के लिए पैसे की जरूरत कितनी अधिक होती है और अगर किसी आपातकाल स्थिति में उन्हें किसी बड़े राशि की जरूरत पढ़े तो उनके लिए उतना पैसे जमा करना कितना मुश्किल होता है Royal Cash Loan App ने ऐसी समय हर मध्यम वर्ग के परिवार में देखा और उनकी समस्या के समाधान के उन्होंने अपनी खुद की लोन एप्लीकेशन लाउंच को जिसकी मदद से वो आवश्यक जरूरतमंद लोगों को अधिकतम 2 लाख टांका लोन उपलब्ध कराती है तो आज के इस पोस्ट में हम इसी Royal cash लोन ऐप से लोन लेने के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया , इंट्रेस्ट रेट , टेन्योर आदि के बारे में जानेंगे तो मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।
Table of Contents
Royal Cash Loan App क्या है?
यह एक लोन एप्लीकेशन है जहां से आप 2000, से 2 लाख रुपए तक का लोन 18% से 30% तक के ब्याज दर के साथ ले सकते है सारी लोन प्रक्रिया केवल ऐप पर आधारित है और ऑनलाइन हैं यह आपकी फाइनेंस से सम्बन्धित समस्याओं जैसे , हेल्थ इमरजेंसी, बिल भुक्तान आदि के लिए कर सकते हैं यह आपको इस लोन राशि को कहि भी कहीं भी इस्तेमाल करने की स्वीकृत देता है साथ ही लोन के भुक्तान के लिए ऐप पर सुविधाजनक पेमेंट विकल्प देती है यह लोन एप्लीकेशन रॉयल हायर परचेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 21 जून 2022 से संचालित है।
Royal Cash Loan App के फिचर्स :-
इस ऐप के कुछ फीचर हमने नीचे दिए है जो इस लोन ऐप को अन्य लोन ऐप से यूनिक बनाती है:
• 100% कागज रहित प्रक्रिया।
• रॉयल कैश लोन ऐप से आप अधिक से अधिक 2 लाख रुपये तक की लोन ले सकते हैं।
• लचीले भुक्तान विकल्प।
• ऑनलाइन अनुमोदन और मंजूरी प्रक्रिया।
• कोई प्रोसेसिंग शुल्क देने की जरूरत नहीं पर्सनल लोन हेतु।
• पर्सनल लोन के भुक्तान के लिए आप कम अवधि चुन सकते हैं और ईएमआई के रूप में भुक्तान कर सकते हैं।
Royal Cash Loan App Details :-
Loan Amount: 2000 रूपये से 2 लाख तक।
Tenure/Repayment Period: 95 दिन से 730 दिनों तक।
maximum APR: 18 से 30% तक।
Processing Fees: 5% + GST (न्यूनतम 100 रुपए + GST और अधिकतम 5,000 रूपये + GST)
आइए Loan से सम्बन्धित डिटेल को एक्जांपल से समझते हैं;
Loan Amount: 75,000 रुपए
Tenure: 365 दिन
APR: 24% (मूलधन शेष ब्याज गणना को कम करने पर),
EMI: 7,092 रुपए
Total Interest Payable: 10,104 रुपए,
Processing Fees (GST सहित): 4,425 रुपए
Total cost of loan: 85,104 रुपए
Royal Cash Loan App download
इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जा सकते है यह केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ही उपलब्ध है । प्ले स्टोर पर इस ऐप की 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है तो अभी डाउनलोड कीजिए किसका इंतजार कर रहे हैं।
Royal Cash Loan App Eligibility :-
कुछ पात्रता दिए गए हैं इस लोन ऐप से लोन लेने हेतु जिसके होने पर ही आप लोन हेतु आवेदन करें;
- उधार लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
- लोन के लिए आधार कर्ता की आयु आधिकाधिक 56 वर्ष तक होनी चहिए।
- भारतीय नागरिक हो।
- लोन लेने वाला एक salaried individual होना चाहिए।
- लोन हेतु उधारकर्ता की मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये तक होनी चाहिए।
- उधार कर्ता के पास न्यूनतम पास 6 माह के अनुभव के साथ उसका प्रमाण होना चाहिए।
Royal Cash Loan App हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
कुछ जरूरी दस्तावेज जिसके होने पर ही आपका लोन आवेदन स्वीकृत किया जाता है जो ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करने की जरूरत होती है;
- आईडेंटिटी प्रूफ
- रेसिडेंस प्रुफ
- रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर OTP के माध्यम से जल्दी अप्रूवल और ई सिग्नेचर कर वेरिफिकेशन करा सके।
Royal Cash Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें :-
इस लोन से ऑनलाइन लोन आवदेन करने के लिए नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए है जिसे आप लोन लेने के लिए फॉलो कर सकते हैं;
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Royal Cash लोन ऐप को इंस्टॉल कर लें।
Step-2. साइन अप / रजिस्टर करें, अपने मोबाइल नंबर के साथ ।
Step-3. सभी आवश्यक डिटेल भरें जैसे: नाम, पता, बैंक खाता।
Step-4. पैन कार्ड, आईडेंटिटी प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट को डिजिटली वेरिफाई करवा लें।
Step-5. अपनी क्रेडिट सीमा असाइन करें और समझौते पर हस्ताक्षर करें।
Step-6. प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने पर आपकी लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी।
Royal Cash Loan app customer care number
Royal Cash loan App से लोन सम्बन्धित कोई भी समस्या होने या आपके कोई लोन सम्बंधी प्रश्न होने पर आप इनके कस्टमर केयर से आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं;
Email ID: royalcashloancs@gmail.com
Office Address: 313/3, Shopper`S Point, S V Road Cama Road, Andheri (W), Mumbai Maharashtra India 400058
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Royal Cash Loan ऐप से कैसे 2 लाख तक का लोन ले सकते है ऑनलाइन बिना किसी पेपरवर्क और प्रॉसेसिंग फीस के तो मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल से निश्चित ही लोन मिल गया होगा और अगर आपको लोन की शक्त जरूरत है तो एक बार जरूर इस लोन एप्लीकेशन को ट्राई करें साथ ही लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं साथ ही इस लोन एप्लीकेशन पर लोन लेने के बाद अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हे लोन की आवश्यकता है तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसी ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें। धन्यवाद!
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Royal Cash Loan ऐप से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
Royal Cash Loan ऐप से अधिकतम 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Royal Cash Loan ऐप के NBFC पार्टनर कौन हैं?
Royal Cash Loan ऐप के NBFC पार्टनर Multigrow Chit Fund Private Limited है।
Q. 3. Royal Cash कितने रुपए का इंट्रेस्ट रेट चार्ज करता है?
Royal Cash Loan ऐप से लोन लेने पर वह वार्षिक 18% से 30% तक ब्याज दर चार्ज लगता है।
Read Also: RapidPaisa Loan Review | RapidPaisa App से लोन कैसे लें
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
Self employed Ko nahin milega loan
milta hai
Royal cash se maine loan liya repayment karne me late ho gya hai. kya late fine me kuch relief mil sakta hai.
customer care number pe call karke bol sakte ho. mostly case me kar dete hai