SBI Mudra Loan

SBI Mudra Loan Kaise le?| एसबीआई मुद्रा लोन कैसे ले ?

Share this Article

JOIN US

SBI Mudra Loan Online Apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर अगर आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसी भरोसेमंद बैंक से अपने घर बैठे कोई micro business शुरू करने के लिए तो State Bank of India छोटे व्यापारियों को उनके व्यवसाय में सहयोग प्रदान करने हेतु SBI mudra Loan प्रदान करती है जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर केवल 5 मिनट में 50,000 रुपए तक का लोन सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते है बीना किसी documents के तो यदि आप भी अपने लिए SBI mudra Loan लेना चाहते और SBI mudra Loan apply करना चाहते है तो इस पोस्ट में हमने सारी प्रॉसेस step by step बताई है साथ ही SBI Mudra Loan का विस्तृत विवरण भी उपलब्ध कराई है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।

SBI Mudra Loan क्या है?

यदि आपका खाता भी state bank of india में है और अपने micro business के लिए लोन लेना चाहते है तो SBI द्वारा प्रधानमंत्री e Mudra loan अपने ग्राहकों को दिया जाता है। आप ऑनलाइन केवल अपने मोबाइल से घर बैठे 50000 रुपए तक का लोन ले सकते है जिस पर आपको 9.5% का interest Rate pay करना होता है जिस पर मासिक EMI आपको 1128 रुपए/माह देना होता है और 50,000 से अधिक का लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी State Bank of India के branch में visit कर ले सकते है। यह loan योजना छोटे व्यापारियों के सहयोग के लिए शुरू की गई है ताकि वह अपना business शुरू कर सके।

Types of SBI Mudra Loan

SBI Mudra Loan तीन तरह के Loan अपने users को offer करती है;

  1. शिशु लोन: यह लोन मुख्यतः 50,000 रुपए तक अपने यूजर्स को देती है
  1. किशोर लोन: इस लोन के अंतर्गत यूजर 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक business के लिए लोन ले सकता है।
  1. तरुण लोन: यह अधिकतम लोन राशि ग्राहक के business के लिए उपलब्ध करता है 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक।

SBI Mudra Loan हेतु Eligibility Criteria क्या है?

आइए जानते है SBI mudra Loan लेने हेतु खाताधारक के पास कौन सी पात्रता होनी चाहिए। 

  • खाताधारक के पास State Bank of India में 6 माह पुराना खाता होना चाहिए।
  • खाताधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • खाताधारक का मोबाइल नम्बर बैंक के साथ लिंक होना चाहिए।
  • आपका business micro (छोटा) होना चाहिए और small Businessman होना चाहिए।
  • यह loan आपको 5 वर्ष के लिए दिया जायेगा।
  • 50,000 रुपए का लोन आपको instantly मिल जाता है और उससे अधिक राशि का loan लेने हेतु बैंक जाना होता है।
  • 50,000 रुपए से अधिक लोन के लिए बैंक शाखा जाने पर ही लोन pass होगा।
  • आवेदक के पास Loan हेतु जरुरी व्यवसाय प्रमाण और अन्य मांगी गई documents होनी चाहिए।

SBI mudra Loan लेने हेतु Required Documents क्या है?

मुख्यत: SBI Mudra Loan से आप 50,000 रूपये तक का लोन केवल अपने Aadhar Card और pan card से प्राप्त कर सकते है उससे अधिक का लोन लेने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज है वो नीचे बताई गई है;

  • SBI Account
  • Business Proof (Name, Starting Date, Address)
  • Business Registration Documents
  • GSTN
  • UIDAI – Aadhar Number
  • Coste Details (SC/ST/OBC/UR)

SBI mudra Loan Online Apply कैसे करें?

SBI Mudra Loan Online Apply करने हेतु आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

Step 1. सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं या नीचे दिए Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

                     Apply now

Step 2. अब ऑफिशल वेबसाइट ओपन होते ही Proceed For e-Mudra पर क्लिक करें और loan की विशेषताओं और दस्तावेजों को पढ़ कर Ok पर क्लिक करें।

Step 3. अब language Select करके अपना Bank Linked मोबाइल नंबर, बैंक खाता नम्बर और जितना लोन चाहते हैं लोन राशि दर्ज करें और proceed के बटन पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद business Details, Business Address, Business Sales/ Account Details आदि दर्ज कर submit के बटन पर क्लिक करें।

Step 5. इसके बाद आप लोन सेंशन कर दिया जाता है आपको terms and conditions पर right click करके I Agree पर क्लिक करना है।

इसके बाद signature panel का previou दिखेगा साथ ही यहां आपको Aadhar Based Signature Panel का जहां आपको अपना e signature करना होता है। जिसके बाद आधार लिंक मोबाईल नम्बर से OTP verify करें इस तरह आपका Loan Form सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा और loan राशि आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

SBI Mudra Loan Helpline Number 

SBI Mudra Loan Apply करने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर यह इससे संबन्धित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए या अपनी Application Status जानने के लिए आप 24×7 इनके Helpline Number पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Helpline Number: 

1800 1234 (toll-free), 

1800 11 2211 (toll-free),

1800 425 3800 (toll-free),

1800 2100(toll-free) or 

080-26599990

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस तरह से आज के इस पोस्ट में हमने जाना SBI mudra Loan के बारे में और SBI mudra Loan Online Apply कैसे करना है यह भी मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट में Provide की गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपने micro business के लिए Loan प्राप्त कर पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही Loan, Credit Card, Insurance, Finance, Money Making जैसी संबन्धित जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें और फॉलो करना ना भूले साथ ही इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो एक micro business शुरू करना चाहते है और उन्हें पैसों की जरूरत है ताकि उन्हें इस पोस्ट से सहयोग मिल पाए।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. क्या SBI Mudra Loan के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकतें है?

हां, यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप अपने नजदीकि बैंक शाखा में जाकर SBI Mudra Loan Apply कर सकतें हैं।

Q. 2. SBI Mudra Loan 50,000 Interest Rate क्या है?

SBI Mudra Loan से 50,000 रुपए का लोन लेने पर आपको 9.5% का interest Rate देना पड़ता है।

Q. 3. SBI Mudra Loan से अधिकतम कितने रुपए तक की लोन राशि ले सकतें है?

SBI Mudra Loan से घर बैठे 50,000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है और अधिकतम 1 लाख रुपए तक के लोन के लिए आपको SBI Bank Branch visit करने की जरूरत होती है।

Read Also: ICICI Car Loan Kaise le? |ICICI Bank Car Loan कैसे ले ?


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *