Tamilnad Mercantile Bank (TMB)

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le

Share this Article

JOIN US

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate में। हमारे आज के इस आर्टिकल में भी आपका स्वागत है और आज का हमारा आर्टिकल है Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le आज के इस महंगाई भरे दौर में पैसों की जरूरत हर व्यक्ति को पड़ती है। आज के समय में बिना पैसों के हम कोई भी काम नहीं कर सकते है। हमें अपनी आवश्यक जरूरत को पूरा करने के लिए हम पैसो को किसी व्यक्ति से उधार लेते है या फिर किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन लेते है। यदि हम किसी व्यक्ति से पैसे उधार लेते भी है तो वो हमे कभी कभी पैसे उधार देने से मना भी कर देते है या हमें वह कभी-कभी बहुत चक्कर भी कटवाता है और अगर हम किसी बैंक से पैसे लेते है तो हमे बैंक के चक्कर काटने भी पड़ते है।

आज हम आपको Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le के बारे बताएंगे की आप Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से कितनी लोन राशि ले सकते है, Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि जैसे कई टॉपिक्स के बारे में बताएंगे। यह बैंक कम ब्याज दर पर आपको लोन देता है। इस बैंक से लिए गए लोन को हम वापस आसानी से चुका सकते है। इन सभी को जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा और लास्ट तक जरूर पढ़ना होगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स में जरूर शेयर करें।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) की डिटेल्स :-

  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) को 1921 में स्थापित किया गया था।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) को पहले ‘नादेर बैंक लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) की पुरे इंडिया में 1031 एटीएम, 488 शाखाओं है।
  • यह बैंक पर्सनल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग, डीमैट सेवाएं प्रदान करता है।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से हम 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लिए गए लोन को हम 5 वर्षों में चुका सकते है।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लिए गए लोन पर आपको 14.05% प्रति वर्ष का ब्याज देना होता है।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) लोन के प्रकार :-

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन के कई प्रकार भी होते है। इस बैंक से आप विभिन्न प्रकार के लोन ले सकते है। लोन के प्रकार की लिस्ट हम आपको निचे बताने जा रहे है जो कि निम्न है-

  • टीएमबी पर्सनल लोन (TMB Personal Loan)
  • टीएमबी होम लोन (TMB Home Loan)
  • टीएमबी पीएमएवाई होम लोन (TMB PMAY Loan)
  • टीएमबी अफोर्डेबल होम लोन (TMB Affordable Loan)
  • टीएमबी कर लोन (TMB Car Loan)
  • टीएमबी डाक्टर लोन (TMB Doctor Loan)
  • टीएमबी गोल्ड ओवरड्राफ्ट (TMB Gold Overdraft)
  • टीएमबी एजुकेशन लोन (TMB Education Loan)
  • टीएमबी पेंशनर लोन (TMB Pensioner Loan)

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ :-

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से कई प्रकार लाभ और विशेषताएं भी होती है। इन विशेषताओं को हम आगे नीचे डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है-

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने की प्रक्रिया सरल है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने पर आपको न्यूनतम नियम और शर्तें का ध्यान होना आवश्यक है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने आप वापस उस लिए गए लोन को आप 5 वर्ष तक चुका सकते है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने पर आपको ब्याज दर भी कम ही होती है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने पर आपके डाक्यूमेंट्स की जाँच ऑनलाइन की जाती है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने पर आपका लोन जल्दी ही अप्रूव्ड और जल्दी ही ट्रांसफर कर दी जाती है।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स :-

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स भी देने होते है जिसके बाद ही आपको लोन का अप्रूवल मिलता है। इसलिए लोन लेने वाले व्यक्ति के पास इन डॉक्युमेंट्स का होने ही चाहिए। ये डॉक्युमेंट्स हम आपको आगे नीचे बताने जा रहे है जो की निम्न है-

  1. पहचान प्रमाण पत्र :-
    • पासपोर्ट,
    • आधार कार्ड,
    • वोटर आईडी कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • पैन कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र :-
    • पासपोर्ट,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड,
    • वोटर आईडी कार्ड,
    • आधार कार्ड
  3. आयु प्रमाण पत्र :-
    • पासपोर्ट,
    • आधार कार्ड,
    • वोटर आईडी कार्ड,
    • ड्राइविंग लाइसेंस,
    • पैन कार्ड,
    • जन्म प्रमाणपत्र,
  4. आय प्रमाण पत्र :-
    • वेतनभोगी आवेदक के लिए :-
      • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
        सैलरी स्लिप
  5. हस्ताक्षर प्रमाण पत्र :-
    पासपोर्ट
    ड्राइविंग लाइसेंस
    पैन कार्ड
    बैंकर का प्रमाण पत्र
    आय प्रमाण

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं :-

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेने के लिए हर व्यक्तियों को कुछ योग्यताओं का ध्यान होना आवश्यक है। इन योग्यताओं के आधार पर ही आपको इस बैंक से लोन लोन के लिए अप्रूवल मिलता है। इसलिए इन योग्यताओं को हम आपको नीचे डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है-

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 54 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान, सरकारी विभाग, एक व्यावसायिक घराने आदि में स्थायी कर्मचारी होना आवश्यक है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) से लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेने के लिए आवेदक के पास एक्टिव बैंक अकाउंट होंना चाहिए।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Personal Loan Kaise le

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को कुछ स्टेप्स को अपनाना होता है जिसके बाद ही उसे लोन मिलता है। इन स्टेप्स को हम आपको आगे डिटेल्स से बताएंगे जो की निम्न है-

  • सबसे पहले आवेदक को Tamilnad Mercantile Bank की ऑफिशल साइट www.tmb.in पर जाना होगा।
  • Tamilnad Mercantile Bank की ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपको इस बैंक की साइट का होम पेज दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Menu पर क्लिक करके पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करना होगा और फिर आपको लोन को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपके सामने लोन की लिस्ट दिखाई देगी और आपको पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको Personal Loan से संबंधित जानकारी के लिए अपने पास के Tamilnad Mercantile Bank में जाना होगा।
  • अब Tamilnad Mercantile Bank की शाखा में जाकर टीएमबी पर्सनल लोन फॉर्म लेना होगा और इस फॉर्म में आपको पूछी गई जानकारी को अच्छे से भरना होगा।
  • अब इसी फॉर्म के साथ बैंक द्वारा बताये गए अपने डॉक्युमेंट्स को लगाना होगा और फिर आपको इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना होगा।
  • अब आपके फॉर्म को बैंक कर्मचारी द्वारा चेक किया जाता है अगर आपका फॉर्म सही पाया जाता है तो Tamilnad Mercantile Bank के द्वारा लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इस प्रकार आप इन आसान से स्टेप्स को अपना कर Tamilnad Mercantile Bank से लोन ले सकते है।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से मिलने वाला लोन अमाउंट :-

अगर जिस भी किसी व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ती है तो व्यक्ति को किसी भी ऐप या बैंक से लोन लेने से पहले यह पता कर लेना चाहिए की वह बैंक या संस्थान आपको कितने रुपयों का लोन देगी। आज हमने जिस बैंक से लोन लेने की बात की थी वो था Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le | इस बैंक के द्वारा हम 200000 रूपये तक का लोन आसानी से ले सकते है। यह पता कर लेने से आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती है।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के लोन की ब्याज दर :-

किसी भी बैंक या app से लोन लेने से पहले हमको ये पता कर लेना चाहिए की वह बैंक कितना % लोन राशि को वापस करने पर ब्याज लेंगे। अगर आपने यह पता नही किया तो आपको बहुत अधिक इंटरेस्ट रेट भरना पड़ सकता है। Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेने पर व्यक्ति को साल भर में 14.05% तक ब्याज़ देना पड़ता है। इसलिए आपको किसी भी app या बैंक या संस्थान से लोन लेना है तो आपको यह अवश्य होना चाहिए की वह app, संस्थान या बैंक कितने प्रतिशत तक ब्याज लेते है।

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के लोन की लोन अवधि :-

अगर जिस भी किसी व्यक्ति को लोन की जरूरत पड़ती है तो व्यक्ति को किसी भी ऐप या बैंक से लोन लेने से पहले यह पता कर लेना चाहिए की वह बैंक या संस्थान आपको कितने दिनों के लिए लोन देगी। आज हमने जिस बैंक से लोन लेने की बात की थी वो था Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le | इस बैंक के द्वारा हमने जो लोन लिया है उस लोन को वापस चुकाने के लिए 5 वर्ष यानि की 60 महीने तक का समय मिलता है जो की काफी है।

Read More

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) का Customer Care Number :-

अगर आपको Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से सम्बंधित कोई भी परेशानी है या आपको इस बैंक से लोन लेने में कोई परेशानी आती है तो आप हमारे द्वारा बताये गए नंबर पर कॉल करके आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते है। कभी-कभी किसी व्यक्ति को लोन लेने में कई कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है जिससे कई व्यक्ति निराश हो जाते है ऐसे व्यक्ति निराश न हो ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको इस बैंक का टोल फ्री नंबर बताने जा रहे है और वो नंबर निम्न है- 1800-425-0426 |

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के बारे में लेखक का सुझाव :-

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) का उद्देश्य है व्यक्ति को आसानी से लोन मिल सके। इस बैंक की सहायता से लोग जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन ले सकते है। इस बैंक से लोन लेने के बारे में मेरी यही राय है की इससे अगर किसी व्यक्ति को जरूरत है तो आप इस बैंक से इंस्टेंट लोन ले सकते है अर्थात अगर किसी व्यक्ति को अचानक पैसो की जरूरत पड़ती है तो वो इस बैंक से लोन लेकर आसानी से अपना काम पूरा कर सकते है। पैसो की जरूरत अगर किसी व्यक्ति को पड़ती है तो उनके लिए यह बैंक उनके लिए अच्छा साबित हो सकती है।

Conclusion :-

हेलो दोस्तों जिसा की आज हमने आपको बताया है की आप Tamilnad Mercantile Bank (TMB) se Loan Kaise le। Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के लोन से जुडी सारी जानकारी हमने आपको एकदम सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। हम आपसे यह आशा करते है की हमारे द्वारा जो भी जानकारी आपको बताई गयी है वो आपको आसानी से समझ में आई होगी और आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से लोन लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और आपको कोई कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करना है वो इस Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के लोन का लाभ उठा सकते है और आप अपनी आवश्यक जरूरतों को भी पूरा कर सकते है।

FAQ’s (Frequently Asked Questions) :-

Q. 1- Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से कितना लोन ले सकते है ?

Ans. 200000 रूपये तक का लोन

Q. 2- Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के लोन की ब्याज दर क्या है ?

Ans. साल भर में 14.05% तक ब्याज़

Q. 3- Tamilnad Mercantile Bank (TMB) के कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. 1800-425-0426


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *