टॉप-अप लोन: टॉप-अप लोन का उपयोग किस काम के लिए होता है, इसके क्या फायदे हैं, और आवेदन कैसे करें, इस सबकुछ को लेकर एक विस्तृत जानकारी हम हमारे इस लेख में आपको उपलब्ध करवायेगे। अगर आपने घर बनाने के लिए होम लोन लिया है, तो आप इसके आलावा आप अतिरिक्त राशि के लिए टॉप-अप लोन का आनंद भी ले सकते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि टॉप-अप लोन क्या होता है, इसका उपयोग किस काम के लिए किया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं।
Table of Contents
टॉप-अप लोन क्या होता है ?
बैंक या लोन संस्थान अपने उन मौजूदा पर्सनल लोन ग्राहकों को टॉप-अप पर्सनल लोन प्रदान करते हैं पहले से ही बकाया लोन राशि के अलावा अतिरिक्त धन की ज़रूरत होती है। यह लोन आम तौर पर उन चुनिंदा मौजूदा पर्सनल लोन उधारकर्ताओं को दिया जाता है जिनका लोन भुगतान रिकॉर्ड अच्छा रहा हो और जिन्होंने मौजूदा लोन का एक समय सीमा तक भुगतान कर दिया हो।
पर्सनल लोन की तरह, टॉप-अप पर्सनल लोन का उपयोग शादी, ट्रैवल, मेडिकल इमरजेंसी, घर के रेनोवेशन, जैसी विभिन्न व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
टॉप-अप लोन की योग्यता
टॉप-अप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित योग्यता शर्तों को ध्यान में रखना चाहिए।
- मौजूदा लोन का संबंध: आप टॉप-अप पर्सनल लोन का तभी लाभ उठा सकते हैं, जब आपने वर्तमान में उसी बैंक या लोन संस्थान से पर्सनल लोन लिया हुआ हो।
- भुगतान रिकॉर्ड: टॉप-अप लोन का लाभ उठाने के लिए आपने अपने मौज़ूदा लोन का कुछ हिस्से का भुगतान करने के कुछ समय बाद ही आवेदन करना चाहिए।
- समय पर भुगतान का रिकॉर्ड: आपके पास भुगतान समय पर करने का रिकॉर्ड होना चाहिए और कोई ईएमआई बाकि नहीं होनी चाहिए।
- भुगतान की योग्यता: आप समय पर लोन का भुगतान करने के लिए योग्य होने चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर: आपके पास एक अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए, क्योंकि इससे पता चलता है कि आपकी क्रेडिट योग्यता अधिक है।
टॉप-अप लोन के की पॉइंट्स
- केवल पहले लोन चल रहा उसी ग्राहक को लोन मिलता है।
- टॉप अप लोन में किसी भी गारंटी या सिक्यूरिटी की जरुरत नहीं होती क्यूकि ग्राहक की सभी डॉक्यूमेंट बैंक के पास पहले से मौजूद होते है।
- टॉप अप लोन में ब्याज दर कम होती है।
- वापस भुगतान के लिए अवधि सुविधाजनक होती है।
- टॉप अप लोन तुरन्त डिसबर्सल किया जाता है।
टॉप अप लोन के लिए ब्याज दर कितनी होती है ?
टॉप अप लोन की ब्याज दरे हर बैंक या लोन संस्थानों में अलग अलग होती है लेकिन यह ग्राहक के ऊपर निर्भर करता है की उसका सिबिल स्कोर कैसा है उसकी कमाई का साधन क्या है आदि के हिसाब ब्याज दर तय होती है।
टॉप अप लोन में लगने वाले शुल्क
- प्रोसेसिंग फीस- यह फीस लोन के ऊपर निर्भर करती है यह लोन राशी का 0 से 6% तक होती है।
- फोरक्लोज़र फीस- यह फीस बकाया राशी की 7% तक वसूल की जा सकती है।
- पार्ट पेमेंट फीस – यह लोन अग्रीमेंट के हिसाब से होती है।
नोट– ऊपर दिए गए शुल्क के अतिरिक जीएसटी की राशी अलग जोड़ी जाएगी।
टॉप अप लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
टॉप अप लोन के लिए किसी भी डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है, बहुत कम मामलो में बैंक डाक्यूमेंट्स की डिमांड करता है।
टॉप अप लोन के अप्लाई कैसे करते है ?
जिस बैंक या संस्थान में आपका लोन पहले चल रहा है आप उसी बैंक में जा कर टॉप अप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है , या आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है।
टॉप अप लोन कैलकुलेटर
टॉप अप लोन कैलकुलेटर के लिए यहाँ क्लिक करे
और भी पढ़े
- मोबाइल से लोन कैसे ले ? | घर बैठे लोन लीजिये सिर्फ कुछ ही मिनटों में | Mobile se Loan Kaise Le ?
- सरकारी बैंक से लोन कैसे लें ? Sarkari Bank se Loan Kaise Le
- मुझे तुरंत लोन चाहिए 10000 से 50000 : सबसे तेज़ और आसान तरीका| आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।