IndusInd Bank Credit Card Kaise Banaye

IndusInd Bank Credit Card Kaise Banaye |IndusInd Bank Credit Card Apply online in Hindi

Share this Article

IndusInd Bank Credit Card Apply online: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज हम एक बार फिर से आपके लिए IndusInd Bank Credit Card से संबंधित पूरी डिटेल बताने वाले है चाहे वो क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन से संबंधित है या इंट्रेस्ट रेट और चार्जेस से या क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट और फिचर्स से आज के इस पोस्ट में हम IndusInd Credit Card की सारी जानकारी कवर करेंगे तो अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है और अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड नहीं चुन पा रहे तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा तो मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे। 

IndusInd Bank Credit Card apply (IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें)

JOIN US

IndusInd क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. सबसे पहले नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।

                    Apply now

Step 2. अब अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स pan card number, mobile number आदि दर्ज करें।

Step 3. अपनी एड्रेस डिटेल दर्ज करें और वेरीफाई करें।

Step 4. अपने लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें जो आपकी जरुरतों को पूरा करता हो।

Step 5. अब तुरंत वीडियो केवाईसी करके अपनी एप्लीकेशन को पूरा करें।

Step 6. अब 2-3 दिनों के अंदर आपके पते पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है।

Induslnd Bank Credit Card Types :-

नीचे हमने IndusInd Bank के इंस्टेंट और सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट बताई है आप अपनी योग्यता अनुसार कोई भी क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं;

  1. EazyDiner Credit Card
  2. Indulge Credit Card
  3. Club Vistara Explorer Credit Card
  4. Pioneer Heritage Credit Card
  5. Pioneer Legacy Credit Card
  6. Crest Credit Card
  7. Legend Credit Card
  8. Platinum Aura Edge Visa Credit Card
  9. Platinum Visa Credit Card
  10. Club Vistara Explorer Credit Card
  11. Celesta Credit Card
  12. Pinnacle Credit Card
  13. Nexxt Credit Card
  14. Platinum Aura Edge Credit Card Exclusively for Government Sector Employees
  15. Platinum Visa/Master Credit Card
  16. InterMiles Odyssey Amex Credit Card
  17. InterMiles Voyage Amex Credit Card
  18. Duo Credit Card
  19. Platinum Aura Edge Visa/ Mastercard Credit Card
  20. Legend Credit Card

IndusInd Bank Credit Card Features and Benefits

  • आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक अर्जित करें।
  • आपकी क्रेडिट रेटिंग को बढ़ाता है।
  • फ़्रीक्वेंट फ़्लायर मील प्राप्त करें।
  • क्रेडिट कार्ड हेतु विश्वव्यापी इंस्टेंट स्वीकृति।
  • 5000 रुपए से अधिक के गिफ्ट वाउचर
  • भारत के फ्यूल स्टेशन पर 1% फ्यूल अधिभार छूट
  • 4X रिवार्ड प्वाइंट कुछ चुनिंदा मर्चेंट पर 
  • प्रति स्पेंड पर आपको रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं।
  • डोमेस्टिक फ्लाइट और होटल पर इंस्टेंट 15% का डिस्काउंट
  • ग्रोसरी, फ्लाइट टिकट, रेस्टोरेंट, मूवी टिकट की खरीदारी पर आश्चर्यजनक डिस्काउंट

IndusInd Bank Credit Card Eligibility

क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह जरूर चेक कर ले की आप नीचे दी गई योग्यता रखते है या नहीं क्योंकि ये योग्यता होने पर ही आप IndusInd Bank Credit Card हेतु पात्र होते हैं;

  1. क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूजर की आयु कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम 60 वर्ष।
  2. क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपकी न्युनतम मासिक आय 20,000/- रुपए होनी चाहिए।
  3. IndusInd बैंक से इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड हेतु केवल वेतनभोगी (salaried) और स्व रोजगार ही आवेदन कर सकते हैं।
  4. क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

IndusInd Bank Credit Card Documents

क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको किसी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल बस अपलोड करना होता है आप मिनिमल डॉक्यूमेंट के साथ क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं;

  • Aadhar card
  • Pan Card
  • Current Residence/Address Proof
  • 6 months Bank Statement

IndusInd Bank Credit Card Interest Rates and Charges

चलिए अब जान लेते है की इन क्रेडिट कार्ड पर आपको कितने चार्जेस देने पढ़ते है और इंट्रेस्ट रेट क्या है;

FeesJoining FeesAnnual FeesAdd on Card Fees
Platinum AuraRs. 500/-ZeroZero
Platinum Aura EdgeRs. 500/-ZeroZero
Platinum SelectRs. 999/-ZeroZero
PlatinumRs. 3000/-ZeroZero
IconiaRs. 3500/-ZeroZero
DuoRs. 249/-ZeroZero
PaybackRs. 249/-ZeroZero
NexxtRs. 3499/-ZeroZero
LegendRs. 9999/-ZeroZero
PinnacleRs. 12,999/-ZeroZero
InterMiles IndusInd Bank Odyssey Credit CardRs. 10,000/-Rs. 4000/-Zero
InterMiles IndusInd Bank Voyage Credit CardRs. 2000/-Rs. 2000/-Zero

IndusInd Bank के क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर (interest Rate) की बात करें तो यहां आपको सभी कार्ड पर मासिक दर 3.83% और वार्षिक दर 46% है जिसे 50 दिनों की भुक्तान अवधि के साथ भुक्तान करना होता है।

अन्य शुल्क :

  • Railway Booking Surcharge : क्रेडिट कार्ड अनुसार
  • Savings Plan Change: 250/- रूपए
  • Charge‑slip Request: 350/- रुपए
  • Over Limit Charges: 500 ruoye par 2.5%
  • Balance Enquiry Charges: 25 रुपए
  • Returned Cheque: 250/- रुपए

IndusInd Bank Credit Card Customer Care 

क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या समस्या के लिए आप इनके कस्टमर सपोर्ट टीम के साथ बात कर सकते है और समय पर अपनी समय का समाधान ले सकते है ये 24 घंटे उपलब्ध रहते है आपकी सेवा में नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है;

निष्कर्ष (conclusion) 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना IndusInd Bank Credit Card के बारे में इस कार्ड के बेनिफिट और फिचर्स, चार्जेस और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ये सारी जानकारियां मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन पाए होंगे तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को आर्टिकल पोस्ट शेयर करना ना भूले जो IndusInd Bank Credit Card लेना चाहते हैं साथ हि ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. IndusInd क्रेडिट कार्ड लेने हेतु न्यूनतम मासिक वेतन कितना है?

Ans. क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपकी न्युनतम मासिक आय 25,000 रुपए या उससे अधिक होनी चाहिए।

Q. 2. IndusInd Bank से क्रेडिट कार्ड लेने हेतु कितनी सिबिल स्कोर होनी चाहिए?

Ans. क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपकी सिबिल स्कोर अच्छी होनी चाहिए न्यूनतम 640 से 750 के बीच।

Q. 3. मैं अपने IndusInd क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे जान सकता हूं?

Ans. अपने कार्ड की क्रेडिट लिमिट जानने के लिए आप कस्टमर सर्विस से कांटेक्ट कर इनक्वायरी कर सकते हैं या क्रेडिट कार्ड बैलेंस चेक नंबर 1800 425 4059 पर कॉल कर सकते हैं।

Read Also: RBL Credit Card Apply Online in Hindi


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *