नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम जानेंगे E-Shram Card योजना के बारे में की श्रमिक कार्ड योजना क्या है ,E-Shram Card के फायदे क्या हैं ,e-shram कार्ड कैसे बनाएं, e-shram कार्ड कौन बनवा सकता है और e-shram कार्ड बनवाने से कितना पैसा मिलेगा ?
जैसे की आप सभी को पता होगा सरकारी योजना के तहत हमारी सरकार भारत के सभी नागरिकों को जिनकी उम्र 16 से 59 के बीच है e-shram कार्ड बनाने को प्रेरित कर रही है क्योंकि इस कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं और इस कार्ड को बहुत सारी सरकारी योजना से भी जोड़ा गया है तो चलिए जानते है पूरी जानकारी e-sharm के बारे में तो सबसे पहले जानते है की श्रमिक कार्ड क्या है और हमारी सरकार इसे क्यों लेकर आई है ?
Table of Contents
E-Shram Card / ई श्रम कार्ड क्या है ?
अब हमारी सरकार असंगठित या फिर आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग तरीके की योजना हमारे लिए लेकर आते रहती है उसी में से एक है e-shram कार्ड की योजना , अब इस योजना को सही तरीके से चलाने के लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की भी शुरुआत की है अभी तक ई – श्रम पोर्टल में लगभग 18 करोड़ लोगों ने पंजीयन किया है जिसमे से सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की है । इस पोर्टल के जरिए 53% महिलाओं और 47% पुरुषों ने पंजीयन करवाया है चलिए अब जानते है की श्रमिक कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं ?
E-Sharm Card / ई श्रम कार्ड के फायदें :-
1. यह कार्ड पूरे भारत में लागू है। इसका मतलब यह है की अगर आप छत्तीसगढ़ के हैं और बिहार में जाकर भी कोई काम कर रहें हैं तो यह कार्ड वहां भी लागू है बस इसमें हर राज्य के अंतर्गत उस नागरिक के लिए e-sharm के फायदे को उस राज्य की सरकार जोड़ या हटा सकती है ।
अब जैसे UP की सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की वजह से e-shram कार्ड धारक को 4 महीनों तक 500 रुपए प्रति माह देने का फैसला लिया था । इसी तरह से अलग राज्य में भी इसी तरह के फायदें जोड़ते रहते है क्योंकि यहां पर यह योजना एकदम बहुत ही नई है तो इसमें बदलाव और अपडेट आते रहते है
2. इसका दूसरा फायदा यह है की इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की चिकित्सा सेवाएं भी मिलती रहती है ।
इस कार्ड के जरिए हम सरकार की सभी सामाजिक योजनाओं के लिए स्वतः पात्र हो जाते है ।
जैसे की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ आपको भी मिल सकता है जिसमे पंजीयन करवा कर आप पेंशन के लाभ ले सकते हैं जिसमें आपको 3000 रुपए प्रति माह सरकार की तरफ से मिलेगा । अब जानते है की इस में पंजीयन करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए ?
E-Sharm Card / ई श्रम कार्ड बनाने के लिए योग्यताएं
इस योजना में कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष तक की हैं और वह किसी भी प्रकार का कर नही देता तो आप इसमें पंजीयन कर सकते हैं । इस योजना में सिर्फ वहीं लोग पंजीयन कर सकते हैं जो की EPFO या ESIC के सदस्य न हों ।
इसमें पंजीयन तीन तरीकों से किया जा सकता है –
1. सबसे पहला तरीका है ऑनलाइन या फिर सेल्फ रजिस्ट्रेशन
2. जन सुविधा केंद्र , ग्राहक या लोक सेवा केंद्र में जाकर
3. राज्य सेवा केंद्र से संपर्क करके
तो इन तीनों में से किसी भी तरीके से आप अपना पंजीयन करवा सकते हैं । चलिए अब जानते हैं की इसके लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है ।
E-Shram / ई श्रम कार्ड में पंजीयन हेतु documents –
1. आधार कार्ड
2. आधर लिंक मोबाइल नंबर
3. बैंक पासबुक
इन तीनों के होने पर ही आप अपने श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए पात्र होंगे ।
अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नही है तो आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर उसे लिंक करवा सकते हैं ।
इसी के साथ अब असंगठित क्षेत्र में कौन कौन से लोगों को सम्मिलित किया गया है ये आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है। चलिए अब जानते हैं की इस पोर्टल पर आप किस तरीके से पंजीयन कर सकते हैं ।
E-shram Card / ई श्रम कार्ड हेतु पंजीयन कैसे करें ?
तो इसके लिए आपको E-Shram Card की ऑफिशियल वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाना होगा जहां पर आपको register on e-shram का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जहां पर आपको सबसे पहले आधार लिंक मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है ।
तो आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर यहां डालना होगा उसके बाद आपको नीचे दिए कैप्चर को भी डालना होगा फिर आपको नीचे दो ऑप्शन दिख रहे होंगे जो नीचे दिखाया गया है
जो की पहले से ही No पर सिलेक्टेड हैं जिसके बारे में हमने आपको शुरू में ही बताया था की सिर्फ वहीं लोग इस योजना के लिए योग्य है जो इन दोनों में न आते हों इसके बाद आपको send OTP पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको डालना होगा ओटीपी डालने के बाद आपको सबमिट कर क्लिक कर देना है । जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जायेगा ।
जहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, Terms को Agree करेंगे और फिर से submit पर क्लिक करेंगे फिर से आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा वहा पर आप ओटीपी को इंटर कीजिए और Validate पर क्लिक करना होंगा ।
क्लिक करते ही आपके आधार के अनुसार आपकी डिटेल दिखाई देगी और इसके बाद आपको continue पर क्लिक करना होगा। continue पर क्लिक करते ही आपको आपकी पर्सनल इनफॉर्मेशन वहां डालनी होगी पर्सनल इनफॉर्मेशन में आपको आपका इमरजेंसी मोबाइल नंबर , ईमेल , व्यवाहित स्थिति , पिता का नाम , सोसियल कैटेगरी , ब्लड ग्रुप और एलिजिबिलिटी एड करनी होगी इसमें आप नॉमिनी भी ऐड कर सकते है सारे डिटेल्स डालने के बाद आपको save and continue पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपके पास एड्रेस डालने के लिए अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पूरी आवासीय पता पिन कोड के साथ डालना होगा सारी जानकारी भरने के बाद आपको save and continue पर क्लिक करना होगा।
अब यहां पर क्लिक करते ही अगला आपको आपकी शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी । और फिर save and continue पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद व्यवसाय , कौशल भी डालना होगा और वह भी यह सारी जानकारी भर के save and continue पर क्लिक करना होगा ।
और इसके बाद अगला और लास्ट पेज ओपन होगा जहां आपको आपकी बैंक की डिटेल भरनी होगा जो नीचे दिखाया गया है।
जिसके बाद आप save and continue पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने फॉर्म प्रिव्यू का ऑप्शन आ जायेगा तो आप इसमें अपनी पूरी डिटेल दोबारा चेक कर सकते हैं । अगर डिटेल ऐड करने में आपसे किसी भी तरह की गलती हो गई हो तो वो प्रिव्यू में आप सुधार सकते हो फॉर्म को फाइनल सबमिट करने पर आपका ई श्रम कार्ड जेनरेट हो जायेगा और आपको अपना UAN नंबर यानि की Universal Account Number मिल जायेगा ।
अब जिस तरीके से आधार नंबर , पैन नम्बर होते है उसी तरह से UAN नम्बर भी एक यूनिक नम्बर होता है अब इस कार्ड में आपका नाम ,आपके पिता का नाम , जन्म तिथि , लिंग , ब्लड ग्रुप , व्यवसाय , पता और कांटेक्ट नंबर होता है। अब इस कार्ड को आप UAN Card से डाउनलोड कर सकते है और इसे प्रिंट करवा सकते हैं ।
गवर्नमेंट की तरफ से जितनी भी योजनाएं संगठित सेक्टर (Unorganised sector ) के लिए लॉन्च किए जायेंगे आपको उन सब का लाभ इस कार्ड के जरिए मिलता रहेगा । तो मुझे आशा है की दिए गए जानकारी से आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई होंगी । और अगर अब भी आपको कोई डाउट है तो आप हमे कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।
Read Also: Pradhan mantri Awas Yojna
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।