Flexpay App से लोन कैसे लें ? How to get loan From FlexPay

Share this Article

JOIN US

Flexpay App से लोन कैसे लें : आज के डिजिटल युग में सारी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है और लोगों के लिए हर क्षेत्र में ऑपर्युनिटी और सुविधाएं बढ़ रही है ऐसे में लोन लेना भी आज बैंक तक सीमित नहीं रह गया लोग आज घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है और सीधे अपने बैंक में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं और आज के इस पोस्ट में हम यहीं जानेंगे की आप कैसे Flexpay ऐप की मदद से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी सारी जानकारी तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है की कैसे आप Flexpay ऐप से लोन ले सकते हो।

Flexpay App क्या है?

FlexPay, आपके लिए FlexSalary द्वारा लाया गया, एक त्वरित डिजिटल क्रेडिट लाइन और व्यक्तिगत ऋण ऐप है जो ग्राहकों को उनके स्वयं के डिजिटल क्रेडिट कार्ड जैसा अनुभव प्रदान करता है।  यह एक सरल लेकिन स्मार्ट डिज़ाइन के साथ एक ऑल-इन-वन क्रेडिट-आधारित भुगतान एप्लिकेशन है, जो मुख्य रूप से यूपीआई पर क्रेडिट तक त्वरित पहुंच, और स्कैन-नाउ पे-लेटर विकल्प जैसे कमाल के फीचर्स देकर अपने यूजर्स के लाइफ को आसान और सरल बनाने का प्रयास कर रहा है।

Flexpay विविफी इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की एक पेशकश है। लिमिटेड, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) जो RBI के साथ पंजीकृत है। आप समय के साथ लचीले भुगतानों में ब्याज के साथ तत्काल नकद ऋण चुका सकते हैं। इसलिए, तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करें और अपनी आवश्यकताओं के लिए धन का उपयोग करें।

Flexpay का लक्ष्य पारंपरिक क्रेडिट कार्ड अनुभव को अपने त्वरित और आसान बाय नाउ पे लेटर – डिजिटल क्रेडिट समाधान के साथ बदलना है। आप इसे एक पर्सनल लोन ऐप या एक ऐप कह सकते हैं जो एक त्वरित नकद लोन प्रदान करता है। Flexpay पर यूपीआई, रिवार्ड्स आदि पर तत्काल क्रेडिट प्राप्त करें।

Flexpay Loan Details :-

Flexpay निम्नलिखित के साथ भारत में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 2,00,000 रुपए तक का तत्काल क्रेडिट प्रदान करता है –

  • Annual Percentage Rate (APR)- अधिकतम 36%
  • Tenure/Repayment period- 10 महीने से लेकर 36 महीने तक
  • One Time Processing Fees- ₹300- ₹750 (GST सहित): केवल पहली निकासी के समय नए ग्राहक के मामले में लागू होगा।
  • Late Fees- ₹0
  • Bounce Cheque Fees-₹0
  • Pre Payment Penalty- ₹0
  • Line Usage Fees- 1.5% + Tax तभी लागू होता है जब क्रेडिट लाइन को आंशिक भुगतान के बाद सक्रिय रखा जाता है।

Flexpay इंस्टेंट डिजिटल क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके, अब आप अपनी किराने का सामान, भोजन, दवाएं, बाइक सेवा के लिए भुगतान कर सकते हैं या ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं और बहुत कुछ केवल स्मार्टफोन का उपयोग करके और बाद में अपनी सुविधानुसार भुगतान कर सकते हैं।

Flexpay से लोन लेने हेतु पात्रता :-

ऋण के लिए पात्रता मानदंड नीचे दी गई है 

  • भारतीय नागरिक के रूप में निवास प्रमाण होना चाहिए ।
  • 21 वर्ष की आयु होना चाहिए flexpay से लोन हेतु ।
  • न्यूनतम वेतन 8,000 रुपए या उससे अधिक होना चाहिए ।

Flexpay से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए है :

  • आईडेंटिटी प्रूफ (आधार कार्ड / लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आइडी)
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण (ड्राइविंग लाइसेंस/उपयोगिता बिल/आधार/पासपोर्ट/बैंक विवरण/वोटर आईडी)
  • आपकी आय के सत्यापन के लिए नेट बैंकिंग सत्यापन
  • सेल्फी/फोटो

Flexpay का उपयोग क्यों करें?

• तत्काल क्रेडिट स्वीकृति और वितरण : तत्काल क्रेडिट तक पहुंच प्राप्त करें और UPI पर खरीदारी करें।

• क्रेडिट प्रबंधन: लंबित बकाया की जांच करें, भुगतान इतिहास की समीक्षा करें, और अपने खर्च को ट्रैक करें।

• त्वरित भुगतान : त्वरित और आसान व्यापारी भुगतान करें और अपने मित्रों और रिश्तेदारों को तुरंत पैसे भेजें।

• कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं ।

• क्यूआर कोड स्कैन करें या यूपीआई आईडी पर भुगतान करें।

• लचीले पुनर्भुगतान

• बहुभाषी प्लेटफॉर्म

• खरीदने के लिए UPI पर तत्काल क्रेडिट का उपयोग करें और अपनी सुविधानुसार किसी भी समय न्यूनतम ब्याज के साथ राशि का भुगतान करें।

Flexpay Customer Care Number :-

अगर आप इनके कस्टमर केयर से कांटेक्ट करना चाहते है ऐप से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए या लोन से संबंधित जानकी हेतु तो आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव के साथ बात कर सकते है कांटेक्ट डिटेल नीचे दी गई है ।

Email ID: support@flexpay.in

Website: www.flexpay.in

Office Address: 5th Floor, Block C, Sanali Info Park, Road No: 2, Banjara Hills, Hyderabad, Telangana 500034. Email us at: support@flexpay.in

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना flexpay एप्लीकेशन के बारे में की कैसे आप इस से लोन ले सकते है और भी अन्य जानकारी flexpay के बारे में मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप लोन लेने में सफल हुए होंगे और अगर आपको इस ऐप पर लोन लेने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें जिन्हे अर्जेंट लोन की जरूरत है ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q. 1. Flexpay App से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?

Flexpay से अधिकतम 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

Q. 2. Flexpay App का मालिक कौन है?

Flexpay ऐप Flexsalary द्वारा ही लाई गई है जो की vivifi India finance Pvt. Ltd. द्वारा 9 सितंबर 2020 से संचालित है।

Q. 3. Flexpay App को डाउनलोड कैसे करें?

Flexpay ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक इसके डाउनलोड हैं और 4.7 स्टार की रेटिंग है ।

Read Also : Rufilo App से लोन कैसे लें? How to get loan From Rufilo


Share this Article

2 thoughts on “Flexpay App से लोन कैसे लें ? How to get loan From FlexPay”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *