HSBC Credit Card Apply Online: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे HSBC Credit Card के बारे में साथ ही क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रॉसेस के बारे में तो अगर आप भी HSBC Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो सकता है इस पोस्ट में हम HSBC क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और फिचर्स, योग्यता, जरूरी दस्तावेज, चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट सभी के बारे में जानेंगे तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Table of Contents
HSBC Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं और घर बैठे अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं;
Step 1. सबसे पहले HSBC Bank के ऑफिशल वेबसाइट पर जाइए और क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक कीजिये इसके लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं
Step 2. अब उस क्रेडिट कार्ड का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है और उसके नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।
Step 3. अब अपनी कांटेक्ट डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस इंटर कर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
Step 4. अब अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करें और पर्सनल डेमोग्राफिक्स, पर्सनल डिटेल, रेसिडेंस एड्रेस इंटर करें।
Step 5. वीडियो KYC के द्वारा एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करें और अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
आवेदन प्रोसेस पूरा होने के बाद 7-15 दिनों के अंदर आपको पोस्ट द्वारा फिजिकल क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है।
HSBC Credit Card Types;
- HSBC Cashback Credit Card
- HSBC Visa Platinum Credit Card
- HSBC Smart Value Credit Card
- HSBC Premier Mastercard© Credit Card
HSBC Credit Card Benefits and Features
- Unlimited Cashback: सभी ऑनलाइन टार्नसेक्शन पर 1.5 कैशबैक बाकी अन्य स्पेंड पर 1% कैसबैक।
- Zero Joining Fees: केवल आपको HSBC Credit Card पर एनुअल मेंबरशिप फीस 750 रुपए का देना होता है बाकी सभी क्रेडिट कार्ड पर आपको किसी भी प्रकार का ज्वाइनिंग, एनुअल और रिन्यू फीस नहीं देना होता।
- Attractive Instalment Plan: 10.99% के ईएमआई प्रोडक्ट जैसे: फोन पर लोन, बैलेंस ट्रांसफर ऑन ईएमआई, कैश ऑन ईएमआई
- Swiggy पर 400 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर 20% का ऑफ।
- Amazon पर 1000 रुपए से अधिक के स्पेंड पर 5% का डिस्काउंट।
- कार्ड issue होने के 60 दिनों के अंदर 2000 रूपये से 10,000 रुपए तक स्पेंड करने पर 10% का कैशबैक
- ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन पूरा करने पर BookMyShow पर 250 रुपए तक का e-Gift voucher जितने का मौका।
- कुछ चुनिंदा शहरों में 700 से अधिक रेस्टोरेंट पर 15% डिस्काउंट
- 30 दिनों के अंदर अधिकतम 500 रुपए के फर्स्ट ट्रांससेक्शन पर amazon वाउचर 500 रुपए का l
- Dynamic Finance Charge Interest Rate: 1.99%-3.49% प्रति माह आपके हिस्ट्री के अनुरूप।
HSBC Credit Card Eligibility
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए या उससे अधिक।
- आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए HSBC क्रेडिट कार्ड हेतु।
- आवेदक की इनकम 4,00,000 रुपए प्रति वर्ष तक या उससे अधिक होनी चाहिए।
- कार्ड होल्डर को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक को केवल वेतनभोगी (Salaried) होना चाहिए।
- आपको भारत के इन शहरों का निवासी होना चाहिए; बेंगलुरु, चेन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, नॉएडा, पुणे, चंडीगढ़, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद।
HSBC Credit Card Required Documents
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत होती है जो सत्यापित और ओरिजनल होने चाहिए जिसके होने पर ही आप क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं;
- आवेदक का सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आईडेंटिटी डॉक्यूमेंट जैसे: पासपोर्ट, वोटर आइडी, ड्रायविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड आदि।
- रेसिडेंस एड्रेस प्रूफ जैसे: पासपोर्ट, वोटर आइडी, ड्रायविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी/टेलीफोन/वाटर/गैस बिल
- सैलरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न
HSBC Credit Card Charges and Interest Rate
केवल HSBC Cashback Credit Card पर आपको 750/- रुपए का एनुअल मेंबरशिप फीस देनी होती है इसके अलावा बाकी के सभी क्रेडिट कार्ड पर आपको कोई ज्वाइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं देनी होती है यह क्रेडिट कार्ड बिल्कुल फ्री है।
- Joining Fees: NIL
- Annual Fees: NIL
- Interest Rate: 1.99%-3.49% (Annual 23.88%-41.88%)
- Quarterly Service charges: 2% (अधिकतम 2000 रुपए + tax)
- ATM Cash Withdrawal: 120 रुपए प्रति ट्रांसेक्शन
- Credit Card Replacement fee: 100 रुपए
- Late Payment Charge: न्यूनतम 50%
- Overlimit Fee: 500 रुपए प्रति माह
- Foreign currency transactions: 1.99%
HSBC Credit Card Customer Care
आपके हर प्रकार की क्वेरी के लिए HSBC के बैंकिंग ऑफिसर 24/7 अवेलेबल रहते हैं। आप डायरेक्टर कॉल के माध्यम से भी अपना समाधान ले सकते हैं साथ ही आपको लाइव चैट का फिचर भी मिल जाता है कांटेक्ट डीटेल नीचे दी गई है;
Toll Free Number:
18002673456,
18001212208,
+91-40-61268002
+91-80-71898002
Official website: www.hsbc.co.in
निष्कर्ष (Conclusion)
HSBC Bank के क्रेडिट कार्ड के कमाल के फिचर्स और ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में आपने इस आर्टिकल में जान लिया है साथ ही इसमें आपको किसी भी प्रकार की ज्वाइनिंग और एनुअल फीस नहीं देना होता जो इस क्रेडिट कार्ड को अन्य कार्ड से बेहतर बनाता है तो अगर आप भी HSBC क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े साथ ही अपने उन दोस्तों के साथ आर्टिकल को साझा करें जो HSBC Credit Card लेना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही लोन, क्रेडिट कार्ड, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमें फॉलो करना ना भूले साथ ही अपना फीडबैक हमें जरूर साझा करें और इस पोस्ट को शेयर कर हमारा छोटा सा सहयोग करें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. मैं अपनी HSBC Credit Card Status कैसे चेक कर सकता हूं?
अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेट्स चेक करने के लिए आप पंजीकृत मोबाइल नंबर से sms भेज सकते है या इसके एप्लीकेशन से चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप phone Banking नंबर पर कॉल करके भी अपने कार्ड का स्टेट्स जान सकतें हैं।
Q. 2. Interest Free Credit Period क्या है?
HSBC क्रेडिट कार्ड पर आपको 52 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है इस समय अवधि में कार्ड का उपयोग करने पर आपको किसी प्रकार का इंट्रेस्ट नहीं देना होता।
Q. 3. मैं अपने Credit Card की लिमिट कैसे बढ़ा सकता हूं?
अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आपको “Credit Limit Enhancement Form” भर कर बैंक में जमा करना होगा।
Read Also: Canara Bank Credit Card Kaise Banaye| Canara Bank Credit Card Online Apply
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।