Kosh Loan App

Kosh Loan App Apply Online | Kosh Loan App से लोन कैसे लें

Share this Article

JOIN US

Kosh Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में एक बार फिर हम आपके लिए एक लोन ऐप लेकर आए है जिसकी मदद से आप 2 लाख तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन अपने मोबाइल से ले सकते हैं आज हम बात करेंगे Kosh Loan App के बारे में यह एक पर्सनल लोन ऐप है जो जरूरत मंद लोगों को उनकी योग्यता के हिसाब से लोन राशि ऑनलाइन प्रदान करता है। लोन लेने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है आप आसानी से लोन हेतु आवेदन कर सकते है हमने इस आर्टिकल में kosh Loan ऐप के बारे में सारी चीजे बताई है तो आइए जानते है इस लोन ऐप के बारे में। 

Kosh Loan क्या है?

Kosh Loan App एक पर्सनल लोन प्लेटफार्म है जहां से आप कम इंट्रेस्ट रेट लगभग प्रति वर्ष 18 से 33% के अधिकतम 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं यह लोन ऐप 22 अगस्त 2019 से adhikosh Financial Advisory द्वारा संचालित है और जरूरतमंद लोगों को लोन सर्विस उपलब्ध करा रही है देश के सभी बड़े शहरों में अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आप इस लोन एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते है तो किसका इंतजार कर रहें है अभी इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपनी योग्यता अनुसार लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।

Kosh Loan App के फिचर्स :-

आइए जानते है Kosh Loan App के कुछ कमाल के फिचर्स के बारे में;

1. 2,00,000 रुपये तक की लोन सीमा

2. बैंक खाते में तत्काल धन हस्तांतरण

3. 100% पेपरलेस प्रक्रिया

4. न्यूनतम दस्तावेज।

5. लचीला लोन और ईएमआई राशि विकल्प

6. तत्काल पात्रता जांच

7. न्यूनतम ब्याज दर और 100% ऑनलाइन प्रोसेस

8. बैंक जाने की जरूरत नहीं केवल मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन।

9. न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन आवेदन 

10. किसी भी प्रकार की कॉलेटरल की जरूरत नहीं।

Kosh App Loan Details :-

Loan Amount: 20,000 रूपये 2,00,000 लाख रुपए तक।

Minimum Annual Percentage Rate (APR): 24%

Maximum APR: 33% (reducing balance)

Minimum repayment period: 3 माह

Maximum repayment period: 10 माह

Processing Fees: 2% (अधिकतम 2000 रूपये GST सहित)

Prepayment Fees: कोई फीस नहीं।

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं :

✔ Amount Borrowed (Principal) = 20000 रुपए /-

✔ Interest Rate (APR) = 18% – 33%

✔ Tenure = 10 माह

✔ Processing Fee = 400 रुपए

✔ Amount disbursed = 19,600 रुपए

✔ Your EMI amount = 2315 रुपए (sample monthly payment based on PMT method)

✔ Interest amount = 2315 रुपए x 10 – 20000 रूपये = 3150 रुपए (sample interest calculation)

✔ Total Cost of Loan (Including all applicable fees) = Processing Fee + Interest Amount + Principal = 400 रुपए + 3150 रुपए + 20000 रुपए = 23550 रुपए

Kosh Loan App Download

इस लोन ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर पर जा सकते है। प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

Kosh ऐप से लोन लेने हेतु पात्रता (Kosh Loan Eligibility) :-

कुछ प्रमुख पात्रता जिसके होने के बाद ही आप ऑनलाइन लोन ले सकते है Kosh App से जो नीचे बताई गई है।

1.  उधार कर्ता को भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

2.  लोन हेतु कम से कम 20 वर्ष से अधिक आयु होना चाहिए और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए।

3. उधार कर्ता किसी सरकारी या निजी संस्थान में कार्यरत होना चाहिए।

4. आवेदक की मासिक आय सीधे उसके बैंक खाते में आना चाहिए।

5. आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाइए।

6. उधार कर्ता के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।

Kosh ऐप से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज (Required Documents For Kosh loan) :- 

इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद ही आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे ये जरूरी दस्तावेज़ निम्न हैं;

  1. PAN number
  2. Aadhaar number
  3. Salary Slip
  4. Employment Id
  5. Selfi

Kosh ऐप से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Kosh Loan Apply Online :-

ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए निम्न चरणों को अपना सकते हैं और लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं बड़ी आसानी से ;

Step-1. सबसे पहले Kosh Loan ऐप को इंस्टॉल करें।

Step-2. अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें।

Step-3. समूह लोन के लिए अपने समूह के सदस्यों को जोड़ें।

Step-4. अपनी लोन पात्रता जांचने के लिए अपनी बेसिक डिटेल्स भरें।

Step-5. अपनी पसंद का लोन और ईएमआई राशि चुनें।

Step-6. सेल्फी और आधार के साथ केवाईसी पूरा करें।

Step-7. पैसे ट्रांसफर के लिए बैंक विवरण दर्ज करें।

Step-8. लोन स्वीकृती के बाद आमाउंट सीधे आपके बैंक खाते में।

Kosh Loan App Customer Care Number

Kosh Loan ऐप पर आवेदन करने से सम्बंधित या लोन लेने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न आपके मन में है तो आप आसनी से इनके कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं;

E-mail ID: public@getkosh.com

Call at: 8826790791

Office Address:

Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd.

#456, Sector 45, Gurgaon,

Haryana 122003

निष्कर्ष (Conclusion):-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना kosh Loan ऐप के बारे में की कैसे आप इस लोन ऐप से ऑनलाइन आवेदन करके 2 लाख तक का लोन ऑनलाइन केवल अपने मोबाइल फोन से ले सकते है तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो एक बार जरूर इस लोन ऐप को ट्राई करें संभवतः इससे आपकी वित्तीय समस्या का समाधान हो सकता है तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में बस इतना ही मुझे उम्मीद है आपको इस लोन ऐप से सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको लोन से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है और इसी तरह की लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग से रिलेटेड जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि उनकी वित्तीय समस्या भी हल हो सके।

Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-

Q. 1. Kosh Loan App से अधिकतम कितने रूपए का लोन ले सकते हैं?

इस लोन ऐप से अधिकतम 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Q. 2. Kosh Loan App का ब्याज दर क्या है?

इस ऐप पर लोन पर आपको 18% से 33% का ब्याज दर देना होता है।

Q. 3. Kosh Loan App के NBFC पार्टनर कौन है?

Kosh Loan App NBFC पार्टनर के नाम;1) Anand Property Finance Limited (APFL)
2) Capital Tradelinks Limited (Capital Tradelink)
3) Mamta Projects Private Limited (Arthmate)

Read Also : Royal Cash Loan Review| Royal Cash ऐप से लोन कैसे लें


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *