Loan Bro Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग Freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर आपकी वित्तीय समस्या के समाधान को हल करने के लिए हम आपके लिए एक और कमाल की लोन ऐप लेकर आए हैं जिसका नाम है Loan Bro Loan App जो पैसे की समस्या से जूझ रहे लोगों को 2,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है।
लोन ब्रो ऐप्प से आप आसानी से कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन लोन हेतु बहुत कम दस्तावेज के साथ केवल अपने मोबाइल फोन से आवेदन कर सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं तो आज हम इसी Loan Bro एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे की या क्या है? इसकी विशेषताओं के बारे में , लोन पर कितना इंट्रेस्ट रेट है और भुगतान अवधि क्या है ऐसी ही ऐप से जुड़ी हुई और अधिक जानकारी तो अगर आपको भी लोन चाहिए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
Loan Bro Loan App क्या है?
ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए Loan Bro एक अच्छा विकल्प है । यह एप्लीकेशन भारत के प्रत्येक नागरिक को नॉन कोलेटरल और बिना कागजी कार्रवाई के आवश्यक ऑनलाइन लोन सेवा प्रदान करता हैं।
इस ऐप से आप ऑनलाइन अपनी ज़रूरतों के लिए 2 लाख तक का पर्सनल लोन ईएमआई पर ले सकते हैं और उसका भुक्तान बाद में कर सकतें है।
यह लोन ऐप सीधे उधार देने की गतिविधियों में भाग नहीं लेता है, लेकिन केवल पंजीकृत गैर-बैंक वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) या बैंकों को उपयोगकर्ताओं को उधार देने के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। Loan Bro के प्राथमिक भागीदार एनबीएफसी में से एक – क्लासिक लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड महत्वपूर्ण एनबीएफसी है ।
Loan Bro Loan App की विशेषताएं
- अधिकतम 3,000 रुपए से 2 लाख रूपए तक का लोन ऑफर करता है ।
- लोन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन और बिना किसी पेपर वर्क के है ।
- असफल आवेदन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा
- पेनल्टी तभी ली जाती है जब कोई अपने निर्धारित भुगतान में देरी करता है।
- कोई मेंबरशिप शुल्क नहीं ।
- यह ऐप आपको एक सिक्योर और सेफ लोन प्लेटफार्म प्रदान करता है ।
- इस ऐप पर लोन हेतु किसी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट के जरूरत नहीं पड़ती ।
- इस लोन ऐप से कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं ।
Loan Bro App Details
- Loan amount – 3,000 रुपए से 200,000 रुपए तक ।
- Loan Tenure: 95 दिनों से लेकर 1 साल तक ।
- Maximum Annual percentage rate (APR) – 30% तक।
- Service Fees – ग्राहक के क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार 5% ~ 9% तक।
Loan Bro Loan App से लोन लेने हेतु योग्यता :-
इस ऐप पर लोन लेने हेतु आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए जो नीचे दी गई है।
- एक भारतीय निवासी हो।
- 18 से 60 साल तक की उम्र।
- उसके पास खुद का पैन कार्ड और आधार कार्ड हो।
- कोई निश्चित आय का साधन हो।
- खुद का मोबाइल नंबर, बैंक खाता हो ।
Loan Bro App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-
इस App से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत होती है जिसके बाद आप लोन हेतु एलिजिबल होते है । लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज हैं :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता/पासबुक
- इनकम प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
Loan Bro App से Loan कैसे ले?
Loan Bro ऐप से ऑनलाइन लोन लेने हेतु नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Step – 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Loan Bro ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
- Step – 2. अब Loan bro App पर अपना मोबाइल नंबर इंटर करके रजिस्टर करें।
- Step – 3. इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम , पता, उम्र , आदि जानकारी भरें।
- Step – 4. अब अग्रीमेंट को ध्यान से पढ़े और फिर Agree करें और ई-हस्ताक्षर करें ।
- Step – 5. अब अप्रूवल की प्रतिक्षा करें , अप्रूवल के बाद तुरंत लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है ।
Loan Bro App की Complaint कैसे करे ?
अगर कसी उपभोग्ता को इस अप्प से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हुई है तो उसकी Complaint ऑनलाइन आसानी से कर सकते है। Complaint करने के लिए हम आपको निचे Complaint वेबसाइट का लिंक दे रहे है उस पे क्लिक करके वह अपनी डिटेल्स भर सकते है। या फिर आप खुद consumercomplaintscourt.com पे जा सकते है।
Complaint करने के लिए यहाँ क्लिक करें
लेखक सुझाव
Loan Bro App के बारे में मैंने जितनी भी रीसर्च की है उसमे मैंने यही पाया है की बहुत सारे उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
- कुछ उपभोग्ताओं से मनमाने चार्ज वसूल किये गए
- मोबाइल के कांटेक्ट नंबर ले ब्लैकमेल करना।
- ऐप्प डाउनलोड करने पे ही लोन अमाउंट खाते डालना और अधिक रीपेमेंट वसूल करना।
- बार बार कॉल या SMS करके परेशान करना।
इस प्रकार की ऐप्प से बचे किसी प्रकार की समस्या होने पे Complaint करे। किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर पे उनके Review जरूर पढ़े।
Loan Bro App Fake or Real
किसी भी ऐप्प को डाउनलोड करने से पहले प्ले स्टोर पे उनके Review जरूर पढ़े। आपको खुद पता लग जायेगा की ऐप्प Fake or Real है । RBI की Official वेबसाइट से NBFC की लिस्ट में यह ऐप्प रजिस्टर है या नहीं यह भी चेक करे।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना loan Bro App के बारे में की कैसे हम loan bro एप्लीकेशन का उपयोग करके 2 लाख तक पर्सनल लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं तो अगर आप भी किसी वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं और आपको लोन को शक्त जरूरत है तो एक बार इस लोन एप्लीकेशन को जरूर ट्राई करें संभवतः यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है । तो दोस्तों6 आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और किसी भी प्रकार के प्रश्न या समस्या के लिए हमे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है हम जरूर समय पर आपको रिप्लाई करेंगे और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें जिन्हे लोन की जरूरत है तो मिलते है अगले पोस्ट में ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Loan Bro Loan App से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?
Loan Bro ऐप से न्यूनतम 3,000 रुपए से अधिकतम 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
Q. 2. Loan Bro Loan App को डाउनलोड कैसे करें?
Loan Bro App को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है?
Q. 3. Loan Bro Loan App Customer Care Number क्या है?
किसी भी प्रकार की समस्या हो चाहे लोन संबंधी या ऐप से संबंधी आप इनके कस्टमर सपोर्ट टीम के साथ आसानी नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल्स से कांटेक्ट कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।
Customer Service Email: loanbrobrobro@gmail.com
Address: 16A, Everest House 46C, J. L. Nehru Road KOLKATA West Bengal INDIA 700071
Q. 4 लोन ब्रो ऐप्प में कितना Interest (ब्याज) लगता है ?
A. Annual percentage rate (APR) – 30% तक।
Read Also :
- Ring App Se Loan Kaise Lete Hain | Ring App से लोन कैसे लें?
- PayRupik loan App Online Apply in Hindi|PayRupik loan App se Loan Kaise le
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।