Loaney App Personal Loan in Hindi : दोस्तों आज के आधुनिक समय में सारी चीजे आसान होती जा रही है वैसे ही लोगों की वित्तीय समस्या का समाधान भी अब आसान हो गया है लोगों को अब लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पर्सनल लोन प्राप्त कर रहें हैं वो भी बिना किसी कागजी कारवाही के मार्केट में कई ऐसे ऑनलाइन एप्लीकेशन आ चुकी हैं जो लोगों को उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में लिए उन्हें लोन राशि केवल मोबाइल से सीधे उनके बैंक अकाउंट में दे रही है तो आज हम एक ऐसे ही ऑनलाइन पर्सनल लोन एप्लीकेशन की बात करेंगे जिसका नाम है Loaney – instant Personal loan के बारे में की कैसे आप इस लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो अगर आपको भी पर्सनल लोन चाहिए तो आप जरूर एक बार इस ऐप को ट्राई करें ।
Table of Contents
Loaney App Personal loan क्या है?
Loaney App भारत में तत्काल स्वीकृति वाला छोटा लोन ऐप है जहां आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से 10 मिनट में सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां आपको किफायती ब्याज़ दरों पर तत्काल पर्सनल लोन मिल जाता है और प्रत्येक पुनर्भुगतान पर अपने सिबिल स्कोर में सुधार कर सकते हैं। यह 24×7 ऑनलाइन लोन सेवाएं प्रदान करती हैं और आपके लोन आवेदन को स्वीकृत करने में कुछ मिनट लगते हैं जबकि अन्य बैंकों को लोन आवेदन को संसाधित करने के लिए लंबे समय की आवश्यकता होती है। यह लोन एप्लीकेशन Ferrymill Financial Technology Private Limited द्वारा 9 अगस्त 2021 से संचालित है ।
Loaney App Personal loan Benefits and Features :-
- कम ब्याज़ दर पर 200 रुपए से 20,000 रुपए तक का तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त करें।
- आपका सिबिल स्कोर कम होने पर पर्सनल लोन हेतु तत्काल स्वीकृति।
- आसान ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया केवल पान और आधार से ।
- 10 मिनट में लोन राशि आपके बैंक खाते में ।
- भारत के हर क्षेत्र में लोन सेवा उपलब्ध ।
- लोन हेतु केवल बेसिक जानकारी भरने की जरूरत।
- बिना कागजी कारवाही के लोन हेतु आवेदन प्रक्रिया।
- 24*7 ऑनलाइन लोन सर्विस और कस्टमर सपोर्ट
- Loaney भारत में मिनटों में परेशानी मुक्त और सुरक्षित तत्काल लघु नकद लोन प्रदान करता है।
- फ्री क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
- लोन हेतु पूरी प्रक्रिया डिजिटल कोई कॉलेटरल की जरूरत नहीं ।
Loaney App Personal loan Details :-
- Loan Amount – 200 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक।
- Interest Rate – 36% प्रति वर्ष
- Processing Fee – 15 % (GST सहित)
- Loan information & repayment & disbursement – 0%
- Early repayment fee & Payment schedule – 0%
- Period of Repayment/Tenure – 61 दिन
- Late repayment fee – मूलधन अतिदेय राशि का 18% (ऋण राशि के अधिकतम 18% तक सीमित)
Loaney App Personal loan Eligibility | Loaney App से पर्सनल लोन लेने हेतु पात्रता :-
Loaney App पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सीधे आपके बैंक खाते में तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस लोन ऐप के माध्यम से त्वरित लोन आवेदन के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:
- उपयोगकर्ताओं के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन उन उपयोगकर्ताओं पर लागू होता है जिनके पास वेतन या आय है।
- आयु – 18 वर्ष से 65 वर्ष।
- एक बैंक खाता होना चाहिए।
Required Documents For Loaney App | Loaney App Personal loan से पर्सनल लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
पर्सनेल लोन के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। आपके पर्सनल लोन आवेदन की तत्काल स्वीकृति के लिए न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण की आवश्यकता है, जिसमें निम्न शामिल हैं :
- Selfie
- Pan Card
- Aadhar card
- Aadhar link mobile Number
Loaney App personal loan Apply Online | Loaney app से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बिना किसी ऑफ़लाइन कागजी कार्रवाई के पूरी तरह से डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से लोन लेने के नए तरीकों का अनुभव करने के लिए Loaney App Personal loan का उपयोग करें और लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें जिसके लिए निम्नलिखित चरण नीचे दिए गए हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं :
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Loaney App को डाउनलोड करें।
Step-2. अब साइन अप करें और अपना खाता बनाएं पर्सनल डिटेल दर्ज करें, अपने मोबाइल नम्बर की पुष्टि करें।
Step-3. ऑनलाइन दस्तावेज जमा करें (आधार कार्ड और पैन कार्ड)
Step-4. पर्सनल लोन चुनें और अप्लाई करें आवेदन 2 मिनट के भीतर स्वीकृत हो जाएगा ।
Step-5. चयनित पर्सनल लोन 10 मिनट में सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Loaney Personal Loan App के बारे में की कैसे आप इस एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप Loaney App Personal loan से पर्सनल लोन लेने में सफल हुए होंगे अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और किसी भी प्रकार की लोन लेने से सम्बन्धित सवालों के लिए हमसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क करें और इसी तरह की लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और जो भी लोन लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्हें जरूर इस पोस्ट को शेयर करें ।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. Loaney पर्सनेल लोन ऐप से अधितम कितने रुपए का लोन ले सकते हैं?
Loaney ऐप से अधिकतम 20,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Loaney App Personal loan को डाउनलोड कैसे करें?
Loaney ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जहां इस ऐप के 50 लाख से भी अधिक डाउनलोड है और 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है।
Q. 3. Loaney App Personal loan Customer Care Number क्या है?
किसी भी प्रकार की लोन संबंधी समस्या होने पर आप इन्हे ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से कांटेक्ट कर सकते हैं जो नीचे दिया गया है :
E-mail ID – support@loaney.in
Website – www.loaney.in
Read Also : Slice Credit Card Apply Online In Hindi | Slice Card Review
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।