Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana in Hindi

Share this Article

JOIN US

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana: लगभग 2 रुपए प्रतिदिन के निवेश से हर महीने मिलेगी 3000 रुपए की गारंटी पेंशन हम बात करने जा रहे ऐसे ही एक प्रधानमंत्री द्वारा संचालित योजना के बारे में जहां केवल 2 से 6 रुपए के निवेश पर प्रति माह आपको 3000 रुपए का पेंशन सरकार देगी। कौन सी है ये योजना और इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं जानेंगे आज के इस आर्टिकल में ।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत आज के इस आर्टिकल पर आज हम बात करने जा रहे है एक महत्त्वपूर्ण सरकारी योजना के बारे में जिसका नाम है प्रधामंत्री श्रम योगी मानधन योजना । सबसे पहले हम जानेंगे की प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना क्या है?

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana क्या है?

हमारे देश में असंगठित क्षेत्र में आने वाले लोगों को काफी तरह की परेशानी उठानी पड़ती है जिनमे वित्तीय प्रोब्लम सबसे महत्पूर्ण है। लोगों के इसी परेशानी को देखते हुए भारत सरकार ने 1 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुवात करी। इसके तहत उन सभी कामगारों को पेंशन दी जाएगी जिनकी मासिक आय 15000 से कम है जैसे की ड्राइवर, रिक्शा चालक , मोची , दर्जी , मजदूर , घरों में काम करने वाले लोग आदि जो असंगठित सेक्टर में आते हैं । चलिए अब जानते है की इस योजना के लिए योग्यता क्या है?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु योग्यता :-

  1. इस योजना में आवदेन करने वालों की आयु 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए ।
  2. अगर कोई सरकारी नौकरी में है EPF, NPS या ESIC का सदस्य है तो वो इस योजना के लिए योग्य नहीं है। 
  3. इस योजना में जो भी लोग अप्लाई करते हैं वो इनकम टैक्स देने वाले नही होने चाहिए।
  4. इस योजना हेतु आवेदन करने वाले की आय 15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अब हम जानते है इस योजना में कितने पैसे जमा करने पर कितनी पेंशन मिलेगी।

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana हेतु पेंशन कैलकुलेशन :-

आयु के आधार पर हमे इस योजना में 55 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति माह जमा करने पर 60 साल के बाद 3000 रुपए की मासिक पेंशन सरकार देती है। इसमें सरकार भी योगदान 50% लेती है आपके कुल निवेश का । जैसे मान लीजिए आपकी आयु 25 साल है तो 60 साल के बाद हर महीने 3000 रुपए की पेंशन लेने पर मुझे हर महीने 80 रुपए जमा करने होंगे साथ ही भारत सरकार भी इसमें 80 रुपए का निवेश करेगी जिससे की आपकी महीने का कुल निवेश 160 रुपए हो जायेगी। और इसी तरीके से आयु बढ़ने के साथ साथ आपकी निवेश की राशि भी बढ़ती जायेगी। जब आप 40 साल के हो जाएंगे तो आपकी निवेश राशि बढ़कर 200 रुपए प्रति माह हो जायेगी और भारत सरकार का योगदान भी 200 रुपए का होगा तो 40 की उम्र में आपकी कुल निवेश 400 रुपए की हो जायेगी और उसके बाद हमे 60 साल के बाद 3000 रुपए प्रति माह पेंशन जिंदगी भर मिलती रहेगी।अब अगर हम डाटा की बात करें तो अप्रैल 2022 तक इस योजना में लगभग 46 लाख लोगो ने आवेदन किया है । अगर हम इस योजना की रेगुलेशन की बात करें तो इसको संचालित करती है मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट। यह विश्व की सबसे बड़ी पेंशन योजना में से एक है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेतु आवेदन कैसे करें:-

इस योजना में अप्लाई करने हेतु आप मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.maandhan.in पे जाकर ऑनलाइन  कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवदेन आप दो तरीके से कर सकते हैं एक तो मोबाइल या लैपटॉप से दूसरा किसी भी CSC सेंटर से तो जो भी आवेदन प्रक्रिया आपके लिए सुविधाजनक है आप उससे आवदेन करें। तो चलिए जानते हैबकी यदि आप मोबाइल से आवेदन करना चाहते है तो कैसे कर सकते हैं 

मोबाइल से आवदेन करने हेतु आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है :-

स्टेप 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाकर maandhan.in सर्च करे और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ।

स्टेप 2. इसके होम पेज पर आपको click here to apply का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें ।

स्टेप 3. आपको अगले पेज पर कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जो नीचे दर्साया गया है तो आप खुद से अपने मोबाइल फोन से आवदेन कर रहे हैं इसलिए self enrollment पर क्लिक करें ।

स्टेप 4. उस पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको मोबाइल नंबर इंटर करके procced पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर और कैप्च कोड डालना होगा दोनो डिटेल डाल कर generate otp पर क्लिक करें ।

स्टेप 5. इसके बाद अगले पेज पर पुनः मोबाइल नंबर और ओटीपी डाल कर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा ।

स्टेप 6. जहां आपको एनरोलमेंट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगी जहा आपको अपना आधार नंबर , नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , जन्म तिथि , लिंग , राज्य , जिला , पिन कोड , कैटेगरी , व्यवसाय ये सारी डिटेल्स इंटर करनी है और सारी टर्म्स एंड कंडीशन को अग्री करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है । 

स्टेप 7. उसके बाद अगले पेज पर आपको लास्ट में ओथोराइजेशन टाइप पूछा जायेगा जहां ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी रिसीव होते ही वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करते ही आप के सामने अगली स्क्रीन आ जाएगी ।

स्टेप 8. यहां आपको आपके बैंक अकाउंट डिटेल डालना होगा और फिर नॉमिनी के डिटेल्स डालने होंगे जिसके आपको इंटर कर लेना है फिर आपसे कंट्रीब्यूशन फ्रीक्वेंसी पूछा जायेगा जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इंटर कर सकते हैं । चाहे वो मासिक हो, त्रैमासिक हो, छैमासिक हो या वार्षिक आप कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं । फिर आपको आपकी च्वाइस के हिसाब से राशि बता दिया जाता है उसके बाद टर्म और कंडीशन को अग्री करके सबमिट करना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 9. फिर आपके सामने अगले पेज पर प्रिंट मैंडेट फॉर्म उसके बाद आपका प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन कार्ड जेनरेट हो जायेगा ।

निष्कर्ष :-

तो इसी तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। मुझे आशा है की आपको प्रधान मंत्री मानधन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी समझ आई होगी अगर आप इसके लिए योग्य है तो जरूर आवेदन करें या फिर आप ऐसे किसी को जानते है जो की इस योजना के लिए योग्य हो तो उन्हें इसके बारे में जरूर बताएं इस आर्टिकल को शेयर करके।

Read Aslo : Agneepath yojna क्या है?


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *