RapidPaisa Loan App

RapidPaisa Loan App Review | RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें 

Share this Article

JOIN US

RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम एक ऐसी लोन ऐप के बारे में जानेंगे जो 10,000 रुपए तक की छोटी राशि का लोन बहुत कम मासिक ब्याज दर के साथ देता है आपको पर्सनल जरूरत के लिए आप चाहे स्टूडेंट हो, स्व रोजगार हो या वेतन भोगी इस ऐप पर लोन हेतु आवेदन कर सकते हो इस ऐप का नाम है RapidPaisa Loan App जो एक लेंडिंग लोन प्लेटफॉर्म है और आपकी जरूरत के लिए लोन ऑफर करती है तो किसका इंतजार कर रहे है आइए जानते है इस लोन एप्लीकेशन के बारे में।

RapidPaisa Loan App क्या है?

RapidPaisa Loan App एक ऑनलाइन मिनी लोन प्लेटफार्म है जो आपको छोटी छोटी जरुरतों के लिए अधिकतम 10,000 रुपए तक का पर्सनल लोन केवल 1% के मासिक ब्याज दर पर देता है इस लोन ऐप से आप केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड से पर्सनल कैश लोन ले सकते हो लोन प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है और इंस्टेंट लोन हेतु आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं बिना किसी upfront और मेंबरशिप फीस के लोन ले सकते हो। यह लोन ऐप syprczak karkidoli Consulting Private Limited द्वारा 4 दिसंबर 2020 से संचालित है और यह RapidPaisa Loan App पंजीकृत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) द्वारा धन उधार देने की सुविधा प्रदान करता है।

RapidPaisa Loan App के फिचर्स :-

RapidPaisa Loan App पर आपको कुछ अच्छे फिचर्स मिल जाते हैं जो इसे बेस्ट मिनी लोन ऐप बनाते है;

• उंगलियों पर मिनी नकद लोन

• पारदर्शी तत्काल लोन प्रक्रिया और अनुमोदन

• आपके पर्सनल लोन ऐप पर उपलब्ध लोन भुक्तान और लोन खाता विवरण

• आसान और सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प

• किसी भी लोन पूछताछ के लिए ग्राहक सेवा

• सीधे आपके बैंक खाते में आसान नकद लोन हस्तांतरण

• कहीं भी और कभी भी अपने ऑनलाइन लोन तक पहुंच प्राप्त करें।

• आसान दस्तावेज़ीकरण

• किसी प्रकार के क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री की जरुरत नहीं।

• अखिल भारतीय स्थानों की सेवा

• RapidPaisa ऐप को लागू करना आसान है

• आप अपने ऋण के पैसे का उपयोग अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए कर सकते हैं

• आपकी इंस्टेंट जरूरतों के लिए त्वरित loan

• सुरक्षा के उच्चतम मानक

RapidPaisa Loan App Details:-

Loan amount: ‎ 1,000 रूपये से ‎10,000 रूपये तक।

Tenure (Period For Repayment): 61 दिन से लेकर 365 दिन तक।

Interest Rate: 12% प्रति वर्ष, और प्रति माह केवल 1% तक का ब्याज

Other fees: केवल एक बार प्रोसिंग फीस देय होता है।

Maximum APR (Annual percentage rate): 35.9% जिसमें ब्याज दर और शुल्क शामिल हैं।

RapidPaisa Loan App Apk Download

इस मिनी लोन ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है यह ऐप केवल गूगल प्ले स्टोर पर ही मिलेगा।

RapidPaisa Loan App से लोन लेने हेतु पात्रता :-

• एक वयस्क भारतीय नागरिक होना चाहिए।

• छोटे नकद लोन के लिए आवेदन करने के लिए पैन और आधार कार्ड का विवरण समान होना चाहिए।

• ऑनलाइन ट्रान्सफर के लिए एक वैध बैंक खाता होना चाहिए।

RapidPaisa Loan App से लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

कुछ जरूरी दस्तावेज जो आवेदन के दौरान आपके पास होनी जरूरी है;

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code
  4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  5. निवास प्रमाण
  6. आय प्रमाण

RapidPaisa Loan App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-

छोटे लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं ;

Step-1. ऑनलाइन लोन आवेदन करने हेतु सबसे पहले RapidPaisa ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।

Step-2. अपने मोबाइल नंबर से ऐप पर साइन अप करें।

Step-3. लोन हेतु अपनी पात्रता और क्रेडिट लिमिट चेक करें और लोन राशि और भुक्तान अवधि चुने।

Step-4. अब आवश्यक बेसिक जानकारियां इंटर करें और दस्तावेज अपलोड करें।

Step-5. अप्रूवल में कुछ समय लगता है इंतजार करें अप्रूवल के बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है 

RapidPaisa Loan App Customer Care Number

RapidPaisa से कांटेक्ट करने के लिए आप नीचे दिए ईमेल से इनसे संपर्क कर सकते है चाहे लोन संबंधी समस्या हो या आपके कोई सवाल हो;

E-mail ID: care@rapidpaisa.in

Website: www.rapidpaisa.in

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना RapidPaisa लोन ऐप के बारे में जहां से आप छोटी राशि का लोन अधिकतम 10,000 रुपए तक ले सकते है ऑनलाइन केवल कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके केवल आधार और पैन कार्ड से तो अगर आपको भी कम आमाउंट में लोन की जरूरत है तो एक बार जरूर इस लोन ऐप को ट्राई करें और लोन आवेदन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी अधिक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें और यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिन्हे इंस्टेंट लोन की जरूरत है।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. RapidPaisa NBFC name?

इसके ऑथराइज्ड NBFC पार्टनर है ;
1. Anand Property Finance Limited
2. Trimurti Fincap Pvt. Ltd
3. Capital Trade Links Limited
4. IBL FINANCE PRIVATE LIMITED
5. J B CAPITAL SERVICES PRIVATE LIMITED
6. PINNACLE CAPITAL SOLUTIONS PRIVATE LIMITED

Q. 2. RapidPaisa से अधिकतम कितने रुपए का लोन ले सकते है?

RapidPaisa लोन ऐप से आप अधिकतम 10,000 रुपए तक का ही लोन ले सकते हैं।

Q. 3. RapidPaisa ऐप में लोन पर इंट्रेस्ट रेट क्या है?

RapidPaisa loan ऐप पर वार्षिक 12% तक का इंट्रेस्ट रेट है जो को मासिक केवल 1% है।

Q. 4 RapidPaisa सेफ है या नहीं?

RapidPaisa इंस्टेंट लोन ऐप डेटा सुरक्षा में विश्वास करता हैं और इसके लिए उच्चतम संभव मानकों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सुनिश्चित करता हैं कि उपयोगकर्ता का डेटा ठीक से एन्क्रिप्ट किया गया है और सुरक्षित है।

Q. 5. Is RapidPaisa genuine?

हमने पर्सनली इस लोन आप से लोन नहीं लिया है परंतु आप एक बार ट्राई कर सकते है ज्यादातर आरबीआई द्वारा पनजीकृत लोन ऐप ही जेन्युन होती है।

Read Also : Glory Loan App Review | Glory Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें


Share this Article

1 thought on “RapidPaisa Loan App Review | RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *