RBL Credit Card Kaise Bananye Online

RBL Credit Card Kaise Bananye Online|RBL Credit Card Apply Online in Hindi

Share this Article

JOIN US

RBL Credit Card Apply Online in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे RBL Bank के कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड और उनके बेनिफिट्स के बारे में जिससे की आपको अपने लिए एक बेस्ट RBL Credit Card चुननें में आसानी होगी तो अगर आप भी RBL Bank से क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस पोस्ट में हमनें RBL credit card के बारे से संपूर्ण जानकारी बताई है तो मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।

RBL क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (RBL Credit Card apply)

RBL Bank से क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते है;

Step 1. क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करें।

                 Apply now

Step 2. अब अपना पूरा नाम, जेंडर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और सिटी दर्ज कर get otp पर क्लिक करें और अपने नंबर को वेरिफाई कर लें।

Step 3. इसके बाद अपना रेसिडेंस एड्रेस, इनकम का सोर्स, मंथली इनकम और पैन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।

Step 4. इस तरह आप आसानी से क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन सबमिट होने के बाद आरबीएल की टीम द्वारा KYC Verification के लिए कॉल आएगा।

Step 5. केवाईसी पूरा होने के बाद 15 दिनों के अंदर आपके पेट पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा।

RBL Credit Card Types:

कुछ मुख्य RBL Credit Card के नाम हमने नीचे बताया है आप अपनी सुविधानुसार अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं;

  1. SHOPRITE CREDIT CARD
  1. PLATINUM MAXIMA PLUS CARD
  1. WORLD SAFARI CREDIT CARD
  1. Platinum Maxima Card
  1. RBL Bank Icon Credit Card
  1. RBL Bank Platinum Delight Credit Card
  1. RBL Bank Titanium Delight Card
  1. Doctor’s SuperCard
  1.  Platinum Advantage SuperCard
  2. World Max SuperCard

RBL Credit Card Benefits And Features:

आइए जानते है इस क्रेडिट कार्ड के कुछ कमाल के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में;

  • Welcome Benefits: वेलकम गिफ्ट के रूप में आपको 10000 तक का रिवार्ड प्वाइंट मिल जाता है।
  • Reward Program: आपके सभी खरीददारी पर प्रति 100 रुपए खर्च करने पर आपको 1 रिवार्ड प्वाइंट मिल जाता है अधिकतम 5 गुना तक का।
  • Grocery Spends: ग्रोसरी पर खर्च करने पर आपको 5% का वैल्यू बैंक मिलता है आपको अधिकतम 1000 रिवार्ड प्वाइंट प्रति माह मिलता है और आपके प्रत्येक 10 रूप ग्रोसरी पर स्पेंड करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
  • Entertaining times: आपके BookMyShow से मूवी टिकट बुकिंग पर भी आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है जो की साल में 15 बार मिलता है।
  • Fuel Spends: 2.5% का वैल्यू बैक मिलता है और माह में अधिकतम 1000 रिवार्ड प्वाइंट और प्रति 100 रुपए फ्यूल पर खर्च करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट।
  • Fuel surcharge waiver: अधिकतम 500 रुपए से 4000 रुपए तक स्पेंड करने पर 100 रुपए का अधिकतम छूट प्रति माह।
  • Annual Spend Bonus: साल में कार्ड से 2 लाख रुपए या उससे अधिक स्पेंड करने पर 10,000 रिवार्ड प्वाइंट और वहीं यदि आप 3.5 लाख तक स्पेंड करते हैं तो अतिरिक्त 10,000 रिवार्ड प्वाइंट और 5 लाख स्पेंड करने पर भी 10,000 रिवार्ड प्वाइंट।
  • Airport Lounge Access: भारत के सभी मुख्य और स्थानीय एयरपोर्ट पर कार्ड स्पेंड पर 2 कॉम्लिमेंट्री विजिट मिलता है।
  • Complimentary Movie Tickets: प्रत्येक माह BookMyShow से 1 टिकट खरीदने पर 200 रुपए का फ्री मूवी टिकट मिल जाता है।
  • Swipe and Earn: कार्ड ऑनलाइन स्वाइप पर प्रति 100 रुपए पर 5 रिवार्ड प्वाइंट और ऑफलाइन स्वाइप पर 1 रिवार्ड प्वाइंट। 
  • Insurance Coverage: आपको यहां किसी प्रकार की एक्सीडेंट दुर्घटना या मृत्यु पर इंश्योरेंस को कवर मिल जाता है।
  • Add-On cards: अपने परिवार के 5 सदस्यों को अधिकतम कार्ड में ऐड कर सकते हो।
  • 24*7 Concierge Desk: यह आपको 24 घंटे हफ्ते में सातों दिन बेस्ट कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करती है।

RBL Credit Card Eligibility

RBL Credit Card लेने हेतु आपके पास यह योग्यता/पात्रता होनी चाहिए ऑनलाइन आवेदन से पहले अपनी पात्रता जरूर जांच ले;

  1. Credit card लेने के लिए आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. क्रेडिट कार्ड धारक की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
  3. क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपका आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
  4. क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
  5. क्रेडिट कार्ड धारक को एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए।
  6. क्रेडिट कार्ड हेतु कार्ड धारक की एनुअल इनकम भी क्रेडिट कार्ड के अनुसार भिन्न होती है।

RBL Credit Card Required Documents

RBL Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दी गई निम्न दस्तावेज होनी चाहिए जिनका होना ऑनलाइन आवेदन के लिए बहुत जरूरी है और इन दस्तावेजों के होने पर पर ही केवाईसी के बाद आपको क्रेडिट कार्ड हेतु अप्रूवल मिलता है;

  1. पैन कार्ड 
  2. एड्रेस प्रूफ जैसे; आधार, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस आदि
  3. आइडेंटिटी प्रूफ जैसे; वोटर आइडी, ड्रायविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, पेंशन बुक आदि।
  4. इनकम प्रूफ जैसे; बैंक स्टेटमेंट, पे स्लिप, आईटीआर आदि।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

RBL Credit Card Charges and Interest Rate

कुछ ज्वाइनिंग फीस, एनुअल फीस और अन्य चार्जेस भी आपको इस कार्ड को लेने पर देने की जरूरत पड़ती है आइए उससे जानते है साथ में इसके इंट्रेस्ट रेट के बारे में;

Credit CardJoining FeesAnnual Fees
SHOPRITE CREDIT CARD500/- रुपए500/- रुपए
PLATINUM MAXIMA PLUS CARD2500/- रुपए2500/- रुपए 
WORLD SAFARI CREDIT CARD3000/- रूपये3000/- रुपए + GST
Platinum Maxima Card2000/- रुपए2000/- रुपए
RBL Bank Icon Credit Card5000/- रुपए5000/- रुपए + सर्विस टैक्स
RBL Bank Platinum Delight Credit Card1000/- रुपए1000/- रुपए 
RBL Bank Titanium Delight Card750/- रुपए750/- रुपए
Doctor’s SuperCard999/- रूपए999/- रुपए
Platinum Advantage SuperCard499/- रुपए 499/- रूपए
World Max SuperCard2999/- रूपये2999/- रुपए

अन्य चार्जेस:

  • Reward Redemption Fees: 99/- रुपए + GST
  • Cash Advance Fee: निकाले जाने वाले राशि का 2.5% अधिकतम 500 रुपए।
  • Late Payment Fee: बचे हुए राशि का कुल 15% जो की न्यूनतम 50 रुपए से 1500 रुपए तक है।

Rate of interest: RBL Credit Card पर आपको 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है। आपको यहां प्रति माह 3.99% का इंट्रेस्ट देना होता है जो सालाना 47.88% है।

RBL Credit Card customer care

क्रेडिट कार्ड लेने से या ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भिंपराकार की समस्या होने पर आप नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल के साथ इनसे संपर्क कर सकते है ये आपके प्रश्नों और समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं|

Official website: www.rblbank.com

Banking Queries

Call us: +91 22 6115 6300

Email ID: customercare@rblbank.com

Credit Card Queries

RBL Bank Credit Card Helpline

+91 22 6232 7777

Email ID: cardservices@rblbank.com

SuperCard Helpline

+91 22 7119 0900

Email ID:

supercardservice@rblbank.com

Credit Card Cancellation Request

Email ID: cardcancellation@rblbank.com

निष्कर्ष (Conclusion):

तो दोस्तों  आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना RBL Credit Card के बारे में सारी जानकारी मुझे उम्मीद है आपको दी गई सारी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रॉसेस को समझ गए होंगे तो अभी क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आवेदन करें और क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न के लिए आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग, क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल पोस्ट को अपने उन दोस्तों और un रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जो RBL Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. RBL में कौन सा क्रेडिट कार्ड बेस्ट है?

Ans. सभी कार्ड यूजर्स के उपयोगिता अनुसार डिज़ाइन किए गए है आठ अतः सभी क्रेडिट कार्ड अपनी जगह बेस्ट है।

Q. 2. RBL Credit Card की एनुअल फीस क्या है?

Ans. RBL Bank के सभी क्रेडिट कार्ड की एनुअल फीस अलग अलग है। न्यूनतम एनुअल फीस 500 रुपए से शुरू हो के अधिकतम 2500 रुपए तक है।

Q. 3. क्या RBL और Bajaj Finserv सेम है?

Ans. Bajaj Finserv की सब ब्रांड है RBL Bank Supercard।

Read Also: Citibank Credit Card Apply Online in Hindi |Citibank Credit Card Kaise Banaye


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *