Rufilo App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों अगर आप कोई छोटा बिजनेस चलाते है या आपको अपनी पर्सन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोन की जरूरत है तो आप सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक ऐसी ही ऐप लाया हूं जिसका नाम है Rufilo जो की छोटे व्यापारियों को उनके बिजनेस में सहयोग के लिए लोन उपलब्ध कराता है ऑनलाइन बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ , साथ ही आप इस ऐप से पर्सनल लोन भी ले सकतें हैं । तो चलिए जानते है Rufilo ऐप के बारे में और इसे जुड़ी सारी जानकारी विस्तृत से बिना समय गंवाएं ।
Table of Contents
Rufilo क्या है?
Rufilo भारत का सबसे तेज डिजिटल क्रेडिट लाइन आधारित पर्सनल लोन ऐप प्लेटफॉर्म है, जो वेतनभोगी पेशेवरों (Salaried) और छोटे व्यवसाय मालिकों को आरबीआई द्वारा अनुमोदित एनबीएफसी द्वारा दिए गए क्रेडिट तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है। Rufilo 100% पेपरलेस, डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया के साथ सबसे तेज़ क्रेडिट स्वीकृति अनुभव प्रदान करता है। एक बार आपकी क्रेडिट लाइन स्वीकृत होने पर लोन राशि 5 मिनट के अंदर आपके खाते में जमा कर दी जाती है ।
Rufilo पूरे भारत में तत्काल क्रेडिट और लघु व्यवसाय ऋण प्रदान करता है। Rufilo ₹ 5000 से ₹ 25,000 की तत्काल क्रेडिट लाइन प्रदान करता है और APR 3 महीने से 24 महीने के कार्यकाल के लिए 14% से 28% तक होता है।
Rufilo App के फिचर्स/फायदे :-
✔तत्काल सत्यापन और शीघ्र लोन वितरण
✔ उचित और कम ब्याज दर और प्रॉसेसिंग शुल्क
✔ सिंपल और सुविधाजनक रिपेमेंट ऑप्शन आप किसी भी पेमेंट मोड यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, बैंक ट्रांसफर)
✔ 5 मिनट के अंदर आप ऑनलाइन पर्सनल लोन हेतु अप्रूवल ले सकते हैं ।
✔ कोई कॉलेटरलक और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है
✔100% 256-बिट SSL एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित
✔RBI-पंजीकृत NBFC 100% डिजिटल अनुमोदन के साथ। एनबीएफसी इस प्रकार हैं:
– अर्नोल्ड होल्डिंग्स लिमिटेड
Rufilo Loan Details :-
Loan Amount : 5,000 रूपये से 25,000 रुपए तक |
Intrest Rate : 1.2 % से 3% तक ।
Repayment period/Tenure : न्यूनतम 3 माह से अधिकतम 24 माह तक।
Processing Fees : 8% तक ।
APR : 14% से 28% तक।
रूफिलो इंस्टेंट क्रेडिट लोन ऐप से कितने प्रकार का लोन ले सकते हैं?
1. Quick Cash – Instant Credit Line
रुफिलो वेतनभोगी ग्राहकों और स्व-नियोजित स्टोर मालिकों को तत्काल क्रेडिट लाइन आधारित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। क्रेडिट की राशि ₹5000 से ₹25,000 तक केवल 24 महीने के कार्यकाल के लिए केवल pan card और आधार कार्ड से ले सकते हैं ।
2. Collateral free Small Business Loans
रूफिलो छोटे कारोबारियों और स्टोर मालिकों को अपनी दिन-प्रतिदिन की व्यावसायिक गतिविधियों को चलाने के लिए ₹1,00,000/- तक का व्यावसायिक पूंजी लोन प्रदान करता है।
व्यवसाय जिनके लिए आप रूफिलो से तत्काल क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं :
- किसी भी दुकान ,किराना स्टोर हेतु भी लोन ले सकतें हैं
- मोबाइल के रिचार्ज हेतु और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के लिए इंस्टेंट लोन
- क्विक कैश बेकरी, स्नैक्स और जूस की दुकानों के लिए
- तत्काल कैश स्ट्रीट वेंडर, फल और सब्जी की दुकानें
- ज्वैलरी की दुकान, सोने के विक्रेता के लिए लघु व्यवसाय लोन
- किसी भी प्रकार के मेडिकल शॉप, स फार्मेसी के लिए इंस्टेंट ऑनलाइन लोन
Rufilo App से लोन लेने हेतु पात्रता :-
• न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष ।
• अगर सैलरीड है तो न्यूनतम वेतन ₹12,000 होना चाहिए।
• छोटे व्यवसाय/विक्रेताओं के लिए ₹15,000 तक न्यूनतम आय होनी चाहिए।
Rufilo App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
रूफिलो ऐप 100% डिजिटल लोन ऐप है और इसलिए, हमें किसी भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है ।
आपको केवल अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर इंटर करने की जरूरत है,और अपने आधार कार्ड को अपलोड करने की जरूरत है, साथ ही एक सेल्फी भी क्लिक करके अपलोड करने की जरूरत है जिसके बाद आप अपनी तत्काल क्रेडिट लाइन और बिजनेस लोन हेतु आवेदन कर लाभ उठाएं ।
Rufilo App से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Rufilo ऐप से लोन लेने हेतु आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
Step 1. सबसे पहले Rufilo ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टाल करें ।
Step 2. मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
Step 3. केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी पर्सनल लोन पात्रता की जांच करें।
Step 4. अग्रीमेंट स्वीकार करें और लोन हेतु तुरन्त स्वीकृति प्राप्त करें।
Step 5. अनुमोदन के बाद लोन राशि तुरंत आपके खाते में जमा कर दी जाती है।
Rufilo loan Customer Care Number :-
अगर आपको इस ऐप पर लोन लेने से सम्बन्धित या किसी अन्य प्रकार कि समस्या होती है तो आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से आसानी से बात कर सकते हैं ।
Customer Care Number: 022-48913684
Email: care@rufilo.com
Website: www.rufilo.com
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना Rufilo ऐप के बारे में और कैसे Rufilo ऐप से ऑनलाइन बिजनेस या पर्सनल लोन ले सकते है यह भी मुझे आशा है आपको इस पोस्ट से Rufilo ऐप के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी तो आप जरूर एक बार इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और अपने बिजनेस या पर्सन ज़रूरतों के लिए लोन लीजिए अगर आपको लोन लेने से संबंधित या किसी अन्य प्रकार की समस्या होती है तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकतें है और अधिक जानकारी के लिए इनके कस्टमर केयर से कांटेक्ट कर सकतें है तो आज के लिए बस इतना ही अगर आपको यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें और इस ऐप के बारे में उन्हें भी बताएं जिन्हे अपने बिजनेस के लिए लोन की जरूरत है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Rufilo App से अधिकतम कितने रुपए तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं?
Rufilo ऐप से बिजनेस लोन हेतु 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Rufilo ऐप का मालिक कौन है?
यह ऐप waydelta Financial services Pvt. Ltd. और Tradofina द्वारा 26 जून 2022 से संचालित है ।
Q. 3. Rufilo ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
Rufilo ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड 4.4 की रेटिंग है । यह केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है तो किसका इंतजार कर रहे हैं अभी डाउनलोड करें।
Read Also : How to Earn Money From Cashkaro | Cashkaro App से पैसे कैसे कमाएं?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।