Slice Credit Card Apply Online

Slice Credit Card Apply Online In Hindi | Slice Card Review

Share this Article

JOIN US

Slice Credit Card Apply Online In Hindi: दोस्तों इस समय पर Slice Card बहुत ज्यादा चर्चे में है आपको काफी जगह slice Card का विज्ञापन देखने को मिला होगा बहुत सारे लोग इस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सामान्यतः आज के इस आर्टिकल में हम इसी Slice Card के बारे में जानेंगे की यह Slice Card क्या है? इसे आपको इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? Slice Card के क्या फायदे है? और स्लाइस कार्ड को अप्लाई करने की पूरा प्रोसेस क्या है? तो मैं उम्मीद करता हुं आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर स्लाइस कार्ड के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Slice Credit Card क्या है?

Slice भारत के एक बड़े पेमेंट और क्रेडिट स्टार्ट अप में से एक है जो की अपने यूजर्स के लिए visa card लॉन्च किया है जो की Slice App के साथ में बिल्कुल फ्री में आता है ये वर्चुअल और फिजिकल दोनों फॉर्म में उपलब्ध है इसकी खास बात यह है की यह अपने यूजर्स को 10 लाख रुपए तक का क्रेडिट लिमिट मिलती है । Slice आपकी सभी खर्च करने की जरूरतों के लिए वन स्टाप भुक्तान ऐप है यह आपको कार्ड और UPI दोनों लेनदेन करने का एक ही प्लेटफार्म प्रदान करता है और हर भुक्तान पर आपको 2% का कैशबैक देती है । Slice ऐप 12 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा ट्रस्टेड है जिसका visa और SBM के साथ पार्टनरशिप है।

Slice Credit Card Benefits :-

  1. यह अपने यूजर्स को एक आसान और पारदर्शी इंटरफ़ेस प्रदान करता है।
  2. 10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है।
  3. यह आपको बिना माइग्रेन के अपने खर्चों को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है।
  4. प्रत्येक भुक्तान पर 2% का कैशबैक ।
  5. समय पर भुक्तान पर रिवार्ड मिलते हैं ।
  6. क्रेडिट हेतु 5 मिनट में अप्रूवल बिना किसी पपरवर्क के ।
  7. पूरी प्रॉसेस डिजिटल है किसी प्रकार का एनुअल फीस , ज्वाइनिंग फीस और हिडेन फीस नहीं है।
  8. कार्ड बिल को इस्प्लिट कर सकते हैं बिना किसी चार्ज के 
  9. रोज मासिक , साप्ताहिक टॉप मर्चेंट्स पर ऑफर मिलते हैं जैसे swiggy, Zomato, Bigbasket, amazon, myntra, airtel आदि।
  10. ट्रांसेशन को slice passbook में ट्रैक कर सके हैं।
  11. इस कार्ड के साथ आप shop now pay later जैसे फिचर्स का लाभ ले सकते हैं ।
  12. प्रत्येक रेफर पर आप 300 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं।

Slice Credit Card Interest Rate :-

Slice Credit Card आपको प्रति माह 5% का इंट्रेस्ट रेट चार्ज करता है जो की वार्षिक 60% तक हों जाता है जो काफी अधिक है।

Slice Card Charges :-

आपको यहां लेट रिपेमेंट फीस देनी होती है जो की 15 रूपये से लेकर 150 रुपए तक होती है । साथ में आपको पेनल्टी फीस भी देनी पड़ती है ।

How to Increase Slice Credit Card Limit :-

अगर आप slice card पर लिए गई क्रेडिट का भुक्तान समय पर करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर मिल जाता है यहां आपको अधिकतम 10 लाख तक क्रेडिट लिमिट मिल जाता है । 

How to use Slice Card :-

सबसे पहले Slice App पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें और इसके क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी कर सकते हैं साथ ही आपको इसके उपयोग पर कैशबैक भी मिलता है उपयोग करने के लिए आप ऑफर्स के सेक्शन पर जाएं और कोई एक ऑफर चुने और उसके बाद पेमेंट करें इस slice app की सहायता से होम पेज पर आपको आपकी क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। प्रोफाइल के सेक्शन पर भी आप अपना अमाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं और सेटिंग के ऑप्शन से आप अपनी कार्ड सेटिंग चेक कर सकते हैं ।

Slice Card Eligibility :-

  1. कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति इस कार्ड हेतु अप्लाई कर सकता है।
  2. आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  3. Slice card अप्लाई करने हेतु आपको एक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए।
  4. आपके पास एड्रेस प्रूफ, पैन, आधार कार्ड होना चाहिए।

Slice Card हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

Slice Card अप्लाई करने के दौरान आपको कुछ जानकारियों के लिए जरूर दस्तावेजों की जरूरत होती है जो है :

  1. Pan card
  1. Aadhar card
  1. Address Proof
  1. Selfie

Slice Card Apply Online :-

Slice ऐप से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :

Step-1. सबसे पहले Slice Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अगर iOS यूजर है तो ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. अब आप गूगल अकाउंट से रजिस्टर कर लें और अपना मोबाइल नंबर इंटर कर ओटीपी डाल कर वेरिफाई कर लें ।

Step-3. अब अपना नाम, इंटर करें  और अपनी व्यवसाय चुने की आप स्टूडेंट हैं , Salaried हैं या freelancer।

Step-4. अब अपना वर्क सिटी चुनें और अपनी मासिक आय और प्रोफेशन को इंटर करें।

Step-5. अब रिफरेंस का नाम और मोबाइल नंबर डालें और अपनी क्वालिफिकेशन और एड्रेस टाइप इंटर करें।

Step-6.  अब gender, mother name ,pan card details , और एड्रेस प्रूफ चुने ।

Step-7. अब आधार कार्ड से वेरिफाई कर लें ओटीपी डाल कर और अपनी लाइव सेल्फी क्लिक करे अपलोड करें ।

Step-8. अब टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ कर अग्री करें और एक ई हस्ताक्षर करें ।

Step-9. अब आपकी एलिजिबिलिटी चेक किब्जती है जिसमे 48 घंटे का समय लगता है आपको इंतजार करना होगा। 

Step- 10. अप्रूवल मिलते ही लिमिट शो हो जायेगी आपकी प्रोफाइल के अनुसार।

अब slice card ट्रैक करने के लिए track now पर क्लिक करें आप देख पाएंगे रजिस्ट्रेशन केवाईसी पूरी हो चुकी है और वर्चुअल कार्ड एक्टिवेट हो गया है और फिजिकल कार्ड की शिपिंग आपको 1 हफ्ते के अंदर आपके एड्रेस पर भेज दी जायेगी ।

Slice Credit Card Customer care Number :-

Slice App पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है या क्रेडिट से जुड़े कोई प्रश्न हैं तो आप सीधे कॉल से इनके कस्टमर केयर के साथ बात कर समस्या का समाधान ले सकते हैं :

Contact Number :- +91-8047096430

E-mail ID :- help@sliceit.com

Website :- www.sliceit.com

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Slice App के बारे में की कैसे आप Slice Credit Card हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं तो अगर आप भी Slice Card लेना चाहते ही तो दिए गए स्टेप को फॉलो कर लें और 10 लाख तक का क्रेडिट लिमिट पाएं साथ हो कई एक्साइटिंग वैशबैक ऑफर तो आप एक बार जरूर इस ऐप को ट्राई करें और इसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की फाइनेंस , लोन , इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और साथ ही अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट को शेयर करें।

Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-

Q. 1. क्या Slice Card सेफ है?

हां Slice card पूरी तरह से सेफ है यह एक लेंडिंग पार्टनर SBM और visa के साथ साझेदारी रखता है।

Q. 2. Slice Credit Card लेना चाहिए या नहीं?

मैं अपनी सुझाव दूं तो आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए क्योंकि यहां आपको इंट्रेस्ट रेट काफी अधिक देना पड़ता है ।

Q. 3. Slice App को डाउनलोड कैसे करें?

Slice ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसके 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड है और 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है ।

Read Also : OneCard Credit Card Review | OneCard Credit Card Online Apply


Share this Article