यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर, यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे बनाएं | यूनियन बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

Share this Article

JOIN US

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई आप चाहे एक बिजनेस मैन है या किसी नौकरी में है आपको कभी न कभी कुछ महंगी सामानों को ईएमआई पर खरदने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की जरूरी पड़ी ही होगी और अगर आप Union Bank से क्रेडिट कार्ड लेना चाहतेभाई तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज के इस आर्टिकल में हम वह सारी जानकारी देंगे जो आप Union Bank Credit Card के बारे में जानना चाहते है तो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के इस ब्लॉग पोस्ट पर आज के इस आर्टिकल में हम यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस जानेंगे साथ ही इसके बेनिफिट्स,पात्रता, जरूरी दस्तावेज, चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट सारी चीजे तो अगर आप भी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और साथ में अपने दोस्तों को शेयर करें।

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे बनाएं?

आप ऑनलाइन या अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं;

  • Step 1. सबसे पहले यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर जाएं।
  • Step 2. अपनी पर्सनल और को कांटेक्ट डिटेल दर्ज करें और मोबाइल नंबर से ओटीपी डाल कर वेरीफाई कर लें।
  • Step 3. अब अपनी केवाईसी दस्तावेज और इनकम प्रूफ सबमिट करें और बैंक के रिप्रेजेंटेटिव के संपर्क में रहे।
  • Step 4. इसके अलावा आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक के ब्रांच में भी जा सकते है और केवाईसी वेरीफाई करा सकते है।
  • Step 5. बैंक द्वारा Approval के बाद आपके पते पर पोस्ट द्वारा क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है।

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के प्रकार

  1. Union Bank RuPay Select Credit Card
  2. Union Bank RuPay Platinum Credit Card
  3. Union Bank VISA Gold Credit Card
  4. Union Bank VISA Platinum Credit Card
  5. Union Bank VISA Signature Credit Card
  6. UNI Carbon Credit Card
  7. Union Bank of India Usecure Credit Card
  8. Union Bank Classic Credit Card
  9. Union Bank Rupay Credit Cards

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे

आइए जानते है यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के कुछ आकर्षक5 और कमाल के फिचर्स और बेनिफिट्स के बारे में-

  • Exciting offers: इस क्रेडिट कार्ड पर आपको डाइनिंग, शॉपिंग, ट्रेन फ्लाइट बुकिंग, बिल भुक्तान, एंटरटेनमेंट आदि पर रोमांचक ऑफर मिल जाते हैं।
  • Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर 1000 रूपये से अधिक स्पेंड करने पर 75 रुपए की छूट।
  • Insurance Coverage: किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर आपको 5 से 8 लाख तक का लाइफ कवर मिल जाता है।
  • Reward Program: आपके प्रत्येक ट्रांसेक्शन पर आपको 2x से 5x तक रिवॉर्ड प्वाइंट मिल जाते है।
  • Lounge Access: क्रेडिट कार्ड पर आपको लाउंजेस कर 4 फ्री एक्सेस मिल जाते है। 
  • Cashback: यूटिलिटी बिल, मोबाइल वॉलेट ट्रान्सफर, IRCTC आदि पर 50 रुपए से 500 रुपए तक का कैशबैक मिल जाता है।
  • Interest Free Credit: इस कार्ड पर आपको 21 से 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड मिल जाता है जिस दौरान कार्ड से पैसे स्पेंड करने पर कोई इंट्रस्ट पे नहीं करना होता।
  • Liability on lost card: कार्ड के खो जाने और फ्रॉड ट्रांसेक्शन पर लगभग 1.5 लाख तक का बैंक उसे वापस करता है।

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

नीचे क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता दी गई है जिसे पहले जांच ले अगर आप यह पात्रता रखते है तभी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें

  • Age: आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 60 वर्ष किंतु सेल्फ एम्प्लॉयड और अन्य के लिए 70 वर्ष तक है।
  • Income: इनकम का सोर्स निश्चित और रेगुलर होना चाहिए और न्युनतम आय 2.50 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  • Profession: आवेदक का खुद का कोई व्यवसाय होना चाहिए या किसी प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए।
  • Residence: आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए और उसके पास वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए।

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

जरूरी दस्तावेजों के नाम हम नीचे आपको बताया है जिसका क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको जरूर पड़ सकती है;

  • Pan Card 
  • Proof Of Address– जैसे ; वोटर आईडी, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस आदि।
  • Proof of Identity – जैसे: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि।
  • Proof of Income– जैसे: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, ITR (Income Tax Return), सैलरी स्लिप, आदि।
  • Applicant’s Passport size Photograph

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और इंटरेस्ट रेट

क्रेडिट कार्ड पर क्या क्या चार्जेस लगते है इंट्रेस्ट रेट क्या है और अन्य फीस के बारे में हमनें नीचे बताया है इसमें किसी प्रकार का हिडेन चार्ज नहीं लगता है; यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क

Credit CardJoining FeesAnnual Fees
Union Bank RuPay Select Credit CardNIL499/- रुपए
Union Bank RuPay Platinum Credit CardNIL299/- रुपए
Union Bank VISA Gold Credit Card NIL299/- रुपए
Union Bank VISA Platinum Credit CardNIL399/- रुपए
Union Bank VISA Signature Credit CardNIL1,999/- रुपए
UNI Carbon Credit Card499/- रुपए499/- रुपए
Union Bank of India Usecure Credit CardNILNIL
Union Bank Classic Credit CardNILNIL
Union Bank Rupay Credit CardsNIL250/- रुपए
  • Processing Fees: न्यूनतम 200 रुपए और अधिकतम 1000 रुपए तक।
  • Rate Of Interest: 16% प्रति वर्ष।
  • Late Payment Charge: 200/- रूपये।
  • Add on Card Charge: 300/- रूपये।
  • Free Credit Period : कार्ड खरीदने के 21 से 50 दिनों तक।

यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

अपनी Queries नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल पर दे सकते है अपनी किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्नों के लिए संभवत: आपके अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा इनकी सर्विस 24x7x365 उपलब्ध रहती है।

Toll Free Number:

  • 1800 22 22 44
  • 1800 208 2244
  • 1800 425 1515

Official website; www.unionbankofindia.co.in

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और आप अपने लिए एक क्रेडिट कार्ड चुन पाएंगे जो आपकी जरुरतों के हिसाब से सही है तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें साथ ही अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करना ना भूले जो यूनियन बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है साथ ही आपके इससे जुड़े कोई भी प्रश्न है तो हमे कॉमेंट बॉक्स द्वारा बता सकते है हम जरूर आपको रिप्लाई करेंगे तो मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिए अलविदा।

Frequently Asked Questions (FAQ’s)

Q. 1. Union Bank Credit card minimum salary क्या है?

आवेदक की न्यूनतम सालाना सैलरी 2.50 लाख या उससे अधिक होनी चाहिए तभी वह क्रेडिट कार्ड हेतु एलिजिबल है।

Q. 2. यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसे withdrawal करने पर कितने रुपए चार्ज लगता है?

Union Bank के ATM से पैसे निकालने पर उस राशि का 3% या 200 रुपए और अन्य बैंक के ATM से पैसे निकालने पर 3% के साथ अतिरिक्त 50 रुपए।

Q. 3. यूनियन बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेस और इंटरेस्ट रेट क्या है?

इस क्रेडिट कार्ड पर आपको सालाना 16% का इंट्रेस्ट रेट पे करना पड़ता है।

Read Also: PNB Credit Card Kaise Banaye| PNB Credit Card Apply Online


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *