Kissht Loan App से Instant Loan कैसे ले ?

Kissht Loan App से Instant Loan कैसे ले ?| किश्त लोन अप्प से लोन कैसे ले ?

Share this Article

JOIN US

Kissht Loan App भारत का सबसे तेज क्रेडिट ऐप है जो छोटे व्यापारियों को उनकी दिन-प्रतिदिन की इन्वेंट्री खरीदने के लिए तत्काल क्रेडिट प्रदान करता है।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Kissht Loan App के बारे में की कैसे आप Kissht Loan App से लोन ले सकते है और इसके बारे में संपूर्ण जानकारी अगर आप एक छोटे व्यापारी है तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकता है क्योंकि यहां आपको QR scanner की फीचर्स मिलती है जिस से भुक्तान कर सकते है और ले सकते हैं साथ ही व्यापारियों को उनके व्यवसाय के आधार पर लोन भी देती है तो अभी इस ऐप को डाउनलोड करें और एक बार जरूर ट्राई करें ।

Kissht Loan App क्या है?

Kissht Loan App भारत का सबसे तेज क्रेडिट ऐप है जो छोटे व्यापारियों को उनकी दिन-प्रतिदिन की इन्वेंट्री खरीदने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए तत्काल क्रेडिट प्रदान करता है। छोटे व्यवसाय के मालिक बिजली बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों को स्कैन और भुगतान कर सकते हैं और अपने खाते में नकद के रूप में या किसी भी विक्रेता को भुगतान करने के लिए क्यूआर स्कैन करके किसी भी समय क्रेडिट पर धन का उपयोग कर सकते हैं। ईएमआई खरीदारी और तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए भारत में आरबीआई-पंजीकृत एनबीएफसी ऋण ऐप है। 

Kissht Loan App से आप इंस्टेंट क्रेडिट ले सकते है यह छोटे व्यवसाय और दुकान मालिको को क्यूआर जैसी सुविधा देता है जिससे भुक्तान प्राप्त कर सकते है और कर भी सकते हैं और उनके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर ₹ 10,000/- से ₹ ​​1,00,000/- तक का तत्काल ऋण प्रदान करता है। एपीआर 14% – 28% प्रति वर्ष और ऋण अवधि 3 से 24 महीने तक भिन्न होती है।

Kissht Loan App के फिचर्स :-

  • कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
  • 5 मिनट के अंदर ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्रूवल
  • 100% सुरक्षित ऐप।
  • हम केवल आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी के साथ काम करते हैं। एनबीएफसी इस प्रकार हैं :
  1. सी क्रेवा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
  2. मास फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  3. फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  4. हार्डवेयर स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों के लिए तत्काल लोन
  5. क्यूआर आधारित भुक्तान करने और लेने की सुविधा 
  6. ईएमआई पर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा 
  7. केवल आधार कार्ड से लोन ।
  8. मल्टीपल रिपेमेंट ऑप्शन 
  9. 100% डिजिटल प्रोसेस 
  10. फ्लेक्सिबल टेन्योर

Kissht Loan App Details:-

  • Loan amount : 10,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक ।
  • Tenure : 3 से 24 महीने के लिए ।
  • Annual Percentage Rate (APR) : 14% से 28% प्रति वर्ष ।
  • Interest Rate : 18% प्रति वर्ष ।
  • Processing Fee (incl. GST) : ₹ 750 (2.5%)

Kissht Loan App को डाउनलोड कैसे करें?

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर पर इसके 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड और 4.3 स्टार की रेटिंग है जो काफी अच्छी है तो अगर आपको भी अर्जेंट लोन की जरूरत है तो अभी डाउनलोड करें। यह एंड्रॉयड और iOS दोनो के लिए उपलब्ध है ।

Kissht Loan App से Instant Loan कैसे ले ?

Kissht Loan App लोन कैसे ले उसकी सारी प्रकिया निचे दी गयी है।

  • किश्त लोन अप्प को सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
  • उसके बाद मोबाइल से signup करे।
  • फिर उस अप्प में अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड,आदि।
  • उसके बाद जितने लोन के लिए एलिजिबल होंगे वो अमाउंट दिखाई देगा।
  • लोन राशि खाते में लेने के लिए e-sign करे जो otp के माध्यम से होगा।
  • ऑटो डेबिट के लिए Ecs फॉर्म sign करना होगा।
  • सारी प्रकिया होने के बाद 24 घंटे के भीतर लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।

Kissht App द्वारा दी जाने वाले लोन के प्रकार :-

1. रिवॉल्विंग लाइन ऑफ क्रेडिट : किश्त वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए एक त्वरित लाइन ऑफ क्रेडिट प्रदान करता है। व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर 3 से 15 महीने की अवधि के साथ ऋण राशि ₹30,000 तक होती है और एपीआर 16% से 26% के बीच होता है। ग्राहक अगले 2 वर्षों के लिए क्रेडिट लाइन सीमा का पुनर्भुगतान और पुन: उपयोग कर सकते हैं।  बेहतर क्रेडिट व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए, ग्राहक को शुल्क में कमी और समय पर भुगतान पर किश्तों पर छूट की पेशकश की जाती है।

2. लघु व्यवसाय खरीद के लिए तत्काल क्रेडिट : अंतिम समय की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं का सामना करना, इन्वेंट्री को स्टॉक करने के लिए नकदी की कमी या वेतन / बिल भुगतान जैसे नियमित खर्च । ₹10,000 से ₹1,00,000 तक के किश्त ऋण का विकल्प चुनें, जो आपके खाते में 15% से 25% प्रति वर्ष तक की आसान और सस्ती ब्याज दरों पर वितरित किए गए हैं और 24 महीने तक की अवधि के लिए 2% से 5% की सीमा में प्रसंस्करण शुल्क ब्याज दर और शुल्क ग्राहक के वर्तमान जोखिम प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होते हैं ।

Kissht Loan App से लोन लेने हेतु एलिजिबिलिटी :-

  1. Kissht ऐप से लोन हेतु आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
  2. आपकी मासिक आय आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त होनी चाहिए ।
  3. आपको सेल्फ एंप्लॉइड या सैलरीड होनी चाहिए ।
  4. भारत का मूल निवासी हो ।

Kissht Loan App से लोन लेने हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट :-

  1. आधार कार्ड 
  2. एड्रेस प्रूफ
  3. बैंक अकाउंट
  4. आय प्रमाण

Kissht App से लोन हेतु ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

  • स्टेप 1. सबसे पहले Kissht ऐप इंस्टॉल करें ।
  • स्टेप 2. अब अपना मोबाइल नंबर इंटर कर के रजिस्टर करें और बेसिक डिटेल भरें।
  • स्टेप 3. अपनी क्रेडिट चेक तुरंत करने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करें ।
  • स्टेप 4. अनुमोदित एनबीएफसी से ऑनलाइन लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करें। 
  • स्टेप 5. तत्काल ऋण स्वीकृति प्राप्त करें और पैसा आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जायेगा ।

Kissht Loan App Customer Care Number

अगर आपके इस ऐप पर लोन लेने से सम्बन्धित या कोई अन्य समस्या है जिसका समाधान आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से बात करके चाहते है तो आपको यहां व्हाट्सएप सपोर्ट मिल जाता है साथ ही 24*7 ये अवेलेबल होते है ।

1. Call- 022 62820570

2. WhatsApp- 022 48913044

3. Email- care@kissht.com

Address:

2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078

निष्कर्ष :- 

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना kissht App के बारे में और यह भी को कैसे इससे ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते है तो अगर आपको भी अर्जेंट पर्सनल लोन की जरूरत है और आप बैंक के चक्कर काट कर थक गए है और पैसे नही मिल रहे तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है तो मुझे आशा है आपको दी गई जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जो वित्तिय समस्या से जूझ रहे हैं ।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

Q.1. Kissht Loan App का मालिक कौन है?

A. Onemi Technology Solutions कंपनी द्वारा यह 14 अगस्त 2015 से संचालित है ।

Q.2. Kissht Loan App से कितने तक का लोन ले सकते हैं?

A. Kissht App से 10,000 से अधिकतम 1,00,000 तक का लोन ले सकते हैं ।

Q.3. Kissht Loan App में लोन हेतु इंट्रेस्ट रेट कितना है?

A. इस ऐप पर लोन राशि आपको प्रति वर्ष 18% के इंट्रेस्ट रेट पर 3 से 24 महीने के लिए मिलता है ।

Read Also : Home Credit App से पर्सनल लोन कैसे लें?


Share this Article