Lazypay Credit Card Online Apply in Hindi : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर दोस्तों इस समय में मार्केट में buy now pay later एप्लीकेशन का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है और लगभग सारी कंपनी ये फिचर लॉन्च कर रहे हैं और बहुत सारे लोग इस फीचर का बेनिफिट लेना चाहते है ऐसे में Lazypay एप्लीकेशन भी आपको buy now Pay Later जैसी फिचर देता है जिसके बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम lazypay ऐप के बारे में ही जानेंगे की Lazypay Credit Card क्या है? Lazypay में हमें कितने रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलता है यहां पर एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया क्या है? कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है तो मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे तो चलिए जानते है Lazypay एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
Lazypay Credit Card क्या है?
LazyPay भारत का अग्रणी ऑनलाइन इंस्टेंट क्रेडिट ऐप है जो अपने यूजर्स को तत्काल स्वीकृति और शून्य प्रॉसेसिंग फीस के साथ 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। पर्सनल लोन की ब्याज दरें 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष तक होती हैं। 3 से 24 महीने की ईएमआई अवधि के साथ। आप इसका उपयोग यात्रा करने, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं इसके अलावा आपको यहां buy now pay later का विकल्प देता है साथ ही ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी देता है और इस पर आप लाइन ऑफ क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं। ये PayU कंपनी के द्वारा बनाई गई है और इसका लेंडिंग पार्टनर जो की लोन प्रोवाइड करता है वो है PayU Finance Private Limited जिसके बारे में आप ने सुना ही होगा यह एक ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल है । यहां पर आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनो तरह का कार्ड मिल जाता है जो की बिल्कुल क्रेडिट कार्ड जैसा होता है इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन पर 5 लाख तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं ।
Lazypay द्वारा प्रोवाइड किया जाने वाला उत्पाद :-
Lazypay के तीन प्रमुख उत्पाद हैं :
- Lazypay Credit Card :- Lazycard यानि की आपको जो फिजिकल/वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मिल जाता है जिसे Lazycard कहा जाता है।
- Personal loan :- यह ऐप आपको पर्सनल लोन भी प्रोवाइड करता है।
- UPI :- Lazypay आपको खुद का UPI पेमेंट सिस्टम भी देता है जहां से आप पेमेंट कर सकते हो।
- Pay Later :- इससे आप बिल भुक्तान, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज आदि करके उसका भुक्तान बाद में कर सकते हो।
Lazypay Credit Card ऐप के फिचर्स :-
- किसी प्रकार के KYC documents की जरूरत नहीं होती है।
- क्रेडिट स्कोर की भी जरूरत नहीं होती।
- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।
- किसी प्रकार का ज्वाइनिंग फीस, रिन्यूअल फीस, एनुअल फीस और किसी प्रकार का हिडेन चार्ज भी नहीं है ।
- इंस्टेंट कैशबैक मिल जाता है।
- Buy Now pay Later की सुविधा भी मिलती है जिससे आप फल सामान खरीद कर उसका भुक्तान बात में ईएमआई में कर सकते हैं।
- पूरे भारत में 99.50% मर्चेंट्स में lazypay कार्ड एक्सेप्टेड है।
- फ्लिपकार्ट , अमेजन जैसी शॉपिंग ऐप पर नो कोस्ट ईएमआई में समान खरीद सकते हैं।
- यह आपको खुद का UPI पेमेंट सिस्टम भी प्रोवाइड करता है।
- Lazypay पर पहले ट्रांसेक्शन पर 500 रुपए का कैशबैक मिल जाता है और बाद में भी प्रत्येक पेमेंट पर 5% का कैशबैक मिल जाता है।
- Lazypay आपको 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्रोवाइड करता है।
- 15 दिनों के अंदर भुक्तान करने पर कोई इंट्रेस्ट रेट नहीं लगता।
- बिल्कुल फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक और ट्रैक कर सकते हो।
Lazypay Credit Card लेने हेतु योग्यता :-
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- पर्सनल लोन हेतु आपकी उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- साथ ही आपको एक वेतनभोगी (salaried) होना चाहिए।
- एक भारतीय मूल निवासी होना चाहिए ।
- केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे : आधार , पैन आदि होना चाहिए ।
Lazypay Credit Card में क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
Lazypay Credit Card फिजिकल कार्ड के लिए आपको कुछ केवाईसी document अपलोड करने की जरूरत होती है।
- Pan Details
- Aadhaar Number + OTP
- Location Detail
- Selfie
- Income proof (अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हो)
Lazypay Credit Card एप्लीकेशन से क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step-1. सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
Step-2. जैसे ही इसे ओपन करेंगे होमपेज पर आपको claim your card now का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
Step-3. अब अपनी केवाईसी डिटेल्स जिसमे pan Details,भरे जिसके बाद लाइव सेल्फी अपलोड करें जिसके बाद ही आप कार्ड को एक्सेस कर पाएंगे।
Step-4. अब अपनी आधार डिटेल इंटर करें और ओटीपी वेरिफाई करके आगे बढ़ जाना है
Step-5. जिसके बाद कुछ बेसिक डिटेल जैसे मेरिटल स्टेट्स , एम्प्लॉयमेंट टाइप, सैलरी आदि इंटर करें ।
Step-6. जिसके बाद आप आप अपना लोकेशन इंटर करें जहां आप इस फिजिकल कार्ड को चाहते हैं ।
Step-7. इसके बाद आप अपने वर्चुअल कार्ड को भी एक्टिवेट कर लीजिए और इसके buy now pay later का इस्तेमाल कीजिए ।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Lazypay Credit Card एप्लीकेशन के बारे में इसके फीचर्स क्या कैसे आप क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो और कितने तक का पर्सनल लोन ले सकते हो मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से Lazypay ऐप के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी तो अगर आप भी किसी buy now Pay Later ऐप की तलाश में है तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है तो अभी इस ऐप को डाउनलोड करें तो आज के लिए बस इतना ही इसी प्रकार की , लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस , मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करके एक छोटी से सहायता करें ।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. Lazypay को इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?
Lazypay पूरी तरह से सिक्योर है और इसे इस्तेमाल करने की बात करें तो अगर आपको फाइनेंशियल रूप से पैसे को जरूरत है तभी अप्लाई करें अन्यथा नहीं।
Q. 2. Lazypay Credit Card एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें?
Lazypay एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जहां 5 करोड़ से भी ज्यादा इसके डाउनलोड हैं और 4.4 की रेटिंग मिली है।
Q. 3. Lazypay Customer Care Number क्या है?
किसी प्रकार की क्रेडिट से संबंधित समय के लिए आप इन्हे ईमेल कर सकते है
Email ID – wecare@lazypay.in
Website – www.lazypay.in
Read Also : Top 10 Free Earning Apps By Google
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।