Standard Chartered Credit Card apply: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है freeonlineupdate.com के और नए आर्टिकल पोस्ट पर जिसमे हम जानेंगे Standard Chartered Credit Card के बारे में सारी जानकारी तो अगर आप भी यह क्रेडिट कार्ड के बारे में गूगल में सर्च कर रहे हैं तो आपकी खोज यहां खत्म होती है क्योंकि आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो Standard Chartered Credit Card लेना चाहते है इस आर्टिकल पोस्ट में हम इस क्रेडिट कार्ड के प्रकार, बेनिफिट्स और फिचर्स, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन करने के पूरी प्रोसेस के बारे में जानेंगे तो यह जानने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहिए।
Table of Contents
Standard Chartered Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और अप्रूवल के बाद आसनी से अपना क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं;
Step 1. Standard Chartered क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक करना है
Step 2. इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगी जहां आप 4 स्टेप्स में एप्लीकेशन फॉर्म पूरा कर सकते हैं।
Step 3. अपने लिए एक क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें और अपनी मांगी गई बेसिक डिटेल जैसे: नाम, पता, व्यवसाय, जन्म तिथि आदि सबमिट करें।
Step 4. अब अप्रूवल के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें अब बैंक आपकी एप्लीकेशन की जांच करता है।
Step 5. अप्रूवल मिलने पर 7-15 दिनों के अंदर आपके पते पर क्रेडिट कार्ड भेज दी जाती है।
Standard Chartered Credit Card Types:
- Standard Chartered EaseMyTrip Credit
- Smart Credit Card
- Ultimate Credit Card
- Super Value Titanium Credit
- Platinum Rewards Credit Card
- Manhattan Credit Card
- Priority Visa Infinite Credit Card
- DigiSmart Credit Card
- Bandhan Bank Standard Chartered
Standard Chartered credit card benefits and Features
इस क्रेडिट कार्ड पर कुछ कमाल के फीचर्स और बेनिफिट्स मिल जाते है जो इसे अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड से अलग बनाती है;
- किसी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं ऑनलाइन वीडियो KYC द्वारा अप्रूवल।
- सभी डाइनिंग, ट्रैवल और शोपिंग पर ऑफर और डिस्काउंट इस क्रेडिट कार्ड के गुड लाइफ प्रोग्राम के तहत।
- बड़े सामानों को आसान ईएमआई पर ले सकते है ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आकर्षित प्राइस और फ्लेक्सिबल टेन्योर के साथ।
- 360° रिवार्ड प्वाइंट प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन कैटलॉग के साथ रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करें।
- भारत बिल पेमेट सॉल्यूशन, सैमसंग पे, भारत क्यूआर के जरिए ऑनलाइन पेमेट का विकल्प।
- ऑनलाइन बैंकिंग और एससी मोबाइल के जरिए अपनी कार्ड बैलेंस चेक और पेमेट करें।
- कांटेक्ट लेस क्रेडिट कार्ड के जरिए अपना पेमेंट सिक्योर करें और टार्नसेक्शन करें कैश के लिए आजादी पाएं।
- 3D सिक्योर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए अपनी पेमेंट सुरक्षित रखें।
- 12 से 60 महीने के फ्लेक्सिबल टेन्योर के साथ क्रेडिट कार्ड से 5 लाख तक का लोन पाएं।
- अपने कार्ड बैलेंस अधिकतम 5 लाख तक को दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं उपयुक्त इंट्रेस्ट रेट के साथ।
- 10% से 20% का डिस्काउंट होटल और फ्लाइट बुकिंग पर।
- प्रति 100 रुपए के स्पेंड पर 10x रिवार्ड प्वाइंट।
- फ्यूल और अन्य बिल पेमेंट करने पर आकर्षक कैशबैक।
Standard Chartered Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपके पास होनी चाहिए जो नीचे दी गई है;
- क्रेडिट कार्ड आवेदन हेतु उम्र न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 67 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपकी एक स्टेबल इनकम होनी चाहिए।
- आपका एक सैलरीड इंडिविजुअल या सेल्फ एंप्लॉयड होना जरूरी है।
- आपका बैंक के क्रेडिट कार्ड सोर्सिंग शहरों/स्थानों से संबंधित होना चाहिए।
- आपका सभी आवेदनों के लिए सहमत होना जरूरी हैं जो बैंक के क्रेडिट और अन्य पॉलिसी जांच के अधीन हैं।
Standard Chartered Credit Card Required Documents
ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आपको सबमिट करनी होती है जो नीचे बताई गई है;
- Identity Proof
- Address Proof
- 1 month payslip
Standard Chartered credit card Charges and Interest Rate
इस कार्ड के चार्जेस और इंट्रेस्ट रेट के बारे में हमने नीचे बताया है;
- Annual Fees – 350 रुपए + GST
- Renewal Fees – 350 रुपए + GST ( दूसरे साल यदि आप कार्ड से 50,000 रुपए तक स्पेंड करते हैं तो आपको आने वाले साल में कोई रिन्यूअल फीस नहीं देना पड़ता)
- Redemption Fee – 99 रूपये
- Monthly Interest Rate – 3.49 % सभी क्रेडिट कार्ड के लिए।
- APR ( Annual Percentage Rate) – अधिकतम 41.88%
Standard Chartered Bank Credit Card Customer Care
आप अपनी भाषा में किसी भी प्रकार की समस्या या प्रश्न पर इनके कस्टमर एक्सक्यूटिव से कम्युनिकेट कर सकते हैं और अपनी भाषा में समाधान प्राप्त कर सकते हैं;
Email ID: Customer.Care@sc.com
Contact Number:
6601 444/3940 444
Official website: www.sc.com
निष्कर्ष (Conclusion)
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों के लिए हमने इस प्रोसेस को आसान बना दिया है आर्टिकल में दिए गए इंस्ट्रक्शन और सारी जानकारी को पढ़ कर आप अपने जरूरत के अनुसार अपने लिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं और आवेदन कर सकते है तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना Standard Chartered Credit Card के बारे में मुझे उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी तो आज के लिए बस इतना ही ऐसे ही क्रेडिट कार्ड, लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें साथ ही ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारियों और प्रश्नों के लिए आप कॉमेंट बॉक्स में अपना मैसेज ड्रॉप कर दें हम जल्द ही आपके लिए उपल्ब्ध होंगे।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)
Q. 1. क्या मैं Standard Chartered Credit Card से पैसे विड्रवाल कर सकता हूं?
Ans. हां, आप आसानी से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से अपनी क्रेडिट लिमिट का 50% तक विड्रवाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्जेस पे करनी होगी।
Q. 2. Standard Chartered Credit Card पर कितना ब्याज देना होता है?
Ans. इस क्रेडिट कार्ड पर आपको मासिक 3.49% का ब्याज देना होता है जो वार्षिक अधिकतम 41.88% है।
Q. 3. Standard Chartered Credit Card से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
Ans. यह कार्ड अपने यूजर्स को कॉल ऑन लोन का फीचर भी उपल्ब्ध करता है जिससे आप अधिकतम 5 लाख तक का लोन आसान भुक्तान अवधि के साथ ले सकते हैं।
Read Also: Kotak Mahindra Credit Card Kaise Banaye| Kotak Mahindra Credit Card Apply