Buddy Cash Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग freeonlineupdate.com पर आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप 1 लाख तक का पर्सनल लोन आसनी से घर बैठे बिना बैंक के चक्कर काटे ऑनलाइन ले सकते हैं बहुत ही कम वार्षिक ब्याज के साथ जी हां इस ऐप का नाम है Buddy Cash तो आज हम इसी लोन प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे की Buddy Cash Loan App से कितने तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं? Buddy Cash पर ब्याज दर क्या है? लोन की भुक्तान अवधि क्या है? Buddy Cash Loan App से ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें? और भी बहुत कुछ तो अगर आप भी buddy Cash से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Buddy Cash Loan App क्या है?
Buddy Cash एक ऑनलाइन loan देने वाला प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न लोगों की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से सभी प्रकार के अच्छी तरह से चयनित लोन उत्पाद प्रदान करता है। यह प्लेटफार्म ग्राहकों को लोन उत्पादों के साथ-साथ संबंधित सेवाएं भी प्रदान करता हैं। यह एक पेशेवर लोन बाजार है जो विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन लोन उत्पादों का सौदा करता है। इस ऐप पर आप 95 से 365 दिनों की अवधि के साथ अधिकतम 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में कुछ ही स्टेप लगते हैं, जो बहुत सुविधाजनक है।
Buddy Cash ऐप भारतीयों के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए अलग-अलग राशि और उचित किस्त योजनाएं प्रदान करता है। आवश्यक दस्तावेज, कोई प्रोसेसिंग शुल्क की आवश्यकता नहीं है ।
Buddy Cash पैसे उधार देने की गतिविधि में शामिल नहीं हैं। यह ऐप केवल एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जो अंतिम उपयोगकर्ताओं को लोन देने के लिए एनबीएफसी के रूप में विधिवत पंजीकृत संस्थाओं को सुविधा प्रदान करता है, और प्रशासन या अंतिम उपयोगकर्ताओं को दिए गए लोन की वसूली में शामिल नहीं है।
Buddy Cash Loan App के फिचर्स :-
✔ अधिकतम 1,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ।
✔ 100% ऑनलाइन लोन बिना किसी दस्तावेज के।
✔ उचित ब्याज दरें और प्रोसेसिंग शुल्क ।
✔ एक दिन में ऑनलाइन लोन स्वीकृति ।
✔ उचित प्रोसेसिंग फीस और क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
✔ आसान ईएमआई के साथ ऑनलाइन लोन भुक्तान ।
Buddy Cash Loan App Details :-
Loan Amount – 3,000 रुपए से 1,00,000 तक।
Tenure – 95 दिनों से 6 महीने तक।
Interest rate – अधिकतम वार्षिक इंट्रेस्ट रेट 25%
Processing Fees – 100 रुपए (2%) रोलआउट और प्रोसेसिंग पर 18 रुपये का GST फीस ।
Buddy Cash Loan App से लोन लेने हेतु योग्यता :-
Buddy Cash ऐप से लोन लेने हेतु आपके पास नीचे बताए गए निम्न योग्यता होनी चाहिए।
1. भारतीय नागरिक हो ।
2. Buddy Loan ऐप से लोन लेने हेतु न्यूनतम 18 वर्ष की आयु या उससे अधिक होनी चाहिए।
3. आपके पास प्रति महीने आय का एक स्थिर साधन होना चाहिए।
Buddy Cash Loan App से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
ऑनलाइन लोन अप्लाई करने हेतु आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरूरी है :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मासिक इनकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप
- एड्रेस प्रूफ
Buddy Cash Loan App से लोन लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
लोन हेतु आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं और लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
Step – 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Buddy Cash App को इंस्टॉल करें।
Step – 2. +91 मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट करें।
Step – 3. यह देखने के लिए कि क्या आप प्रथम स्तर के लिए योग्य हैं, अपनी बेसिक जानकारी भरें।
Step – 4. अब आप अपने लोन के लिए अप्लाई करें और सत्यापन तक इंतजार करें।
Step – 5. सत्यापन के बाद कुछ ही समय में लोन अमाउंट आपके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Buddy Cash लोन ऐप के बारे में की कैसे आप इस लोन ऐप से अधिकतम 1 लाख तक का पर्सनल लोन ऑनलाइन वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ले सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Buddy Cash एप्लीकेशन के बारे में मुझे आशा है की आपको यह उपलब्ध जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप लोन लेने में सफल रहे होंगे अगर आपको इस ऐप पर लोन सम्बंधी कोई समस्या या कोई अन्य समस्या होती है तो आप हमें कॉमेंट के माध्यम से बता सकते है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर साझा करें जो लोन लेना चाहते है और वित्तीय समस्या से जूझ रहे हैं ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. Buddy loan ऐप से अधिकतम कितने रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?
Buddy loan ऐप से अधिकतम 1 लाख तक का लोन राशि ऑनलाइन ले सकते हैं।
Q. 2. Buddy Loan ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
Buddy Loan ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । प्ले स्टोर पर इस ऐप के 1 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है और 4.6 स्टार की रेटिंग हैं तो लोन लेने के लिए अभी ऐप को डाउनलोड करें ।
Q. 3. Buddy Cash Loan App Customer Care Number क्या है?
Buddy Cash loan ऐप पर यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है या आपकी कोई क्यूरी है तो आप इनके कस्टमर केयर से आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे कांटेक्ट डिटेल दी गई है
Email ID : csforbuddycash@gmail.com
Office Address : Ashirwad Ab-Basement Ahmedabad Street Carnac Bunder Mumbai Maharashtra India 400009
Read Also :
- Glory Loan App Review | Glory Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें
- Optipay Loan Apply Online |Optipay App से लोन कैसे लें?
- Royal Cash Loan App Review | Royal Cash Loan App से लोन कैसे लें
- RapidPaisa Loan App Review | RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें
- PayRupik loan App Online Apply in Hindi|PayRupik loan App se Loan Kaise le
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।