Optipay Loan App से लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हम जानेंगे Optipay इंस्टेंट लोन ऐप के बारे में की कैसे आप इस ऐप से 2 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है तो आज हम जानेंगे Optipay क्या है? Optipay में लोन पर इंट्रेस्ट रेट क्या और कितने रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकते है तो अगर आपको भी किसी ऐसे ही इंस्टेंट लोन ऐप की तालाश में है तो आप सही जगह पर है तो आइए जानते है इस लोन ऐप के बारे में डीटेल से मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।
Table of Contents
Optipay Loan क्या है?
Optipay Loan एक त्वरित पर्सनल लोन ऐप है जिस पर 1 करोड़ से अधिक भारतीय भरोसा करते हैं। अपने स्वीकृत क्रेडिट के अनुसार 1,000 रूपये से 2 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन का लाभ उठाएं। स्वीकृति मिलने पर, मिनटों में सीधे बैंक हस्तांतरण प्राप्त करें।
कम से कम दस्तावेज के साथ आवेदन और सुविधानुसार भुक्तान अवधि और ईएमआई के साथ लोन स्वीकृत प्राप्त करें।
OptiPay लोन उत्पादों का एक सूत्रधार है न कि वास्तविक लोनदाता। OptiPay ऐप पर सभी लोन उधारदाताओं द्वारा वितरित किए जाते हैं जो विधिवत पंजीकृत NBFC और वित्तीय संस्थान हैं जो व्यक्तिगत लोन उधार देने के लिए RBI द्वारा अधिकृत हैं।
Optipay Loan के प्रकार :-
1. फ्लेक्सी पर्सनल लोन – आप 1,000 रुपए से 15,000 रुपए तक के तत्काल पैसे उधार लेने के लिए 90 दिनों से लेकर 6 महीने तक के भुक्तान अवधि के लिए लोन ले सकते हैं। केवल पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत है।
2. वेतनभोगी (Salaried) के लिए प्रीमियम लोन – इस तत्काल लोन ऐप पर 3 से 15 महीने तक की लचीली संवितरण अवधि के साथ 10,000 रूपये से 20 लाख रूपये तक का व्यक्तिगत लोन। केवल पैन, पता और वेतन प्रमाण की आवश्यकता है।
3. स्व-रोजगार (self employed) के लिए प्रीमियम लोन – 40,000 रुपए से 2 लाख रुपए तक के व्यक्तिगत लोन, जिसमें 3 से 10 महीने तक की लचीली संवितरण अवधि होती है। केवल पैन और एड्रेस प्रूफ की जरूरत है।
Optipay Loan ऐप के फिचर्स (Optipay Loan Features) :-
✔ तत्काल लोन स्वीकृति: पंजीकरण से सीधे बैंक हस्तांतरण तक 15 मिनट के भीतर तत्काल व्यक्तिगत लोन स्वीकृत किए जाते हैं।
✔ शॉपिंग ईएमआई: फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, फर्नीचर और अन्य श्रेणियों के लिए ईएमआई लोन ऑनलाइन खरीद लें।
✔ ग्राहकों के साथ पारदर्शिता: आरबीआई द्वारा प्रमाणित एनबीएफसी/बैंकों से लोन हमारे ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है।
✔ लचीली ब्याज दर: 0% से 29.95% प्रति वर्ष।
Optipay Loan Details (Fees & Charges):-
Loan amount: 1,000 रुपए से लेकर 200,000 लाख रूपए तक।
Interest rates: 10% से लेकर अधिकतम 29.95% प्रति वर्ष।
Tenure: 90 दिनों से लेकर 15 माह तक।
Processing Fees : कम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 0 – 3% चार्ज किया गया है।
उच्च जोखिम वाले ग्राहकों के लिए 2.5% – 7% शुल्क ।
APR (Annual percentage rate):
कम जोखिम वाले ग्राहक के लिए 0% -36% हैं।
मध्यम जोखिम वाले ग्राहक के लिए 18% -39% हैं।
उच्च जोखिम वाले ग्राहक के लिए 24% -42% हैं।
बहुत अधिक जोखिम वाले ग्राहक के लिए 24% -70% हैं।
OptiPay ऑनबोर्डिंग या अपग्रेड के दौरान एकमुश्त उन्नत सेवा शुल्क लेता है जो जोखिम प्रोफ़ाइल के आधार पर ₹20-₹599 है।
Optipay Loan App Download
इस ऐप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसके 1 लाख से अधिक डाउनलोड है और 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है यह केवल एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है iOS डिवाइस के लिए नहीं बाद में संभवतः कंपनी ios डिवाइस के लिए भी इसे लॉन्च कर देगी।
Optipay Loan ऐप से लोन लेने हेतु पात्रता (Optipay Loan Eligibility) :-
लोन लेने हेतु निचे दी गई निम्न पात्रता आपके पास होनी चाहिए जिसके बाद ही आप लोन हेतु एलिजिबल होंगे;
- भारतीय निवासी हो।
- उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए।
- मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।
- उधार कर्ता का वेतनभोगी (Salaried), स्व रोजगार (self employed) होना जरूरी है।
- मासिक आय सीधे बैंक खाते में प्राप्त होनी चाहिए।
Optipay से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज ( Required Documents For Optipay Loan) :-
कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो ऑनलाइन
करने के दौरान आपके पास होनी जरूरी है ;
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप
- इनकम प्रूफ
- एड्रेस प्रूफ
Optipay ऐप से लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप Optipay Loan App से पहली बार लोन हेतु आवेदन कर रहे है और आपको ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं;
Step-1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से OptiPay ऐप को इंस्टॉल कर लें।
Step-2. अब अपना अकाउंट क्रिएट कर लें।
Step-3. प्रथम स्तर की पात्रता जांचने के लिए अपना बेसिक डीटेल भरें।
Step-4. केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें जैसे ; आईडी, पता प्रमाण और पैन कार्ड आदि।
Step-5. आपके अनुरोध के अनुसार बैंक हस्तांतरण या ई-वाउचर के रूप में लोन प्राप्त करें।
Optipay Loan Customer Care Number
इस लोन ऐप पर लोन लेने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप समाधान हेतु इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से बात कर सकते है ये 24×7 आपकी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध रहते हैं;
E-mail ID: help@optipay.co.in
Official Website: www.optipay.co.in
निष्कर्ष (Conclusion) :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Optipay ऐप से लोन कैसे लिया जाता है और ऑनलाइन लोन हेतु आवेदन कैसे करें अगर आप भी किसी वित्तीय समस्या से जूझ रहें है और आपको तत्काल पैसे की जरूरत है तो आप एक बार जरुर इस लोन आप को ट्राई करें और यहां से अपनी योग्यता अनुसार लोन अमाउंट प्राप्त करें मुझे उम्मीद है आपको या उपलब्ध जानकारी अच्छे से समझ आई होगी तो आप जरूर से इस लोन ऐप को डाउनलोड करें तो आज के लिए बस इतना ही ऐसी ही लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, मनी मेकिंग जैसी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें पैसे की शक्त जरूरत है और जो लोन लेना चाहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. Optipay Loan App से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
इस लोन ऐप से शुरूआती 1000 रुपए से 2 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं।
Q. 2. Optipay में लोन पर कितने रूपए का इंट्रेस्ट पे करना होता है?
इस ऐप पर लिए गए लोन पर आपको 10% से 29.95% तक का इंट्रेस्ट रेट पे करना होता है जो की आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है।
Q. 3. Optipay App के NBFC पार्टनर कौन है?
Optipay ऐप के NBFC पार्टनर के नाम :-
1. Fincap technologies pvt ltd
2. ST Finance Ltd
Read Also: Money Tap Credit Line App se Loan Kaise Le?