True Balance Loan App se Loan kaise le : नमस्कार दोस्तों आप सभी में से किसी न किसी को कभी न कभी अपनी फाइनेंशियल जरूरतों , हेल्थ इमरजेंसी या अन्य ज़रूरतों के लिए पैसों की जरूरत पड़ती ही है लेकिन ऐसे में अगर आपके पास सेविंग नहीं है तो आप क्या करते है ऐसे में आप बैंक से लोन लेने की सोचते है और ऐसा नहीं है की आपको बैंक से लोन तुरंत मिल जाता है आपको महीनो बैंक के चक्कर काटने पड़ते है तब जाकर आपको लोन मिलता है इसी समस्या को देखते हुए TrueBalance आपके लिए लेकर आया है पर्सनल लोन की सुविधा जिससे आप इन सारी बैंक की झंझटों से बच जाते है और घर बैठे ऑनलाइन लोन ले पाते हो तो आज हम TrueBalance ऐप के बारे में ही जानेंगे की यह क्या है और कैसे TrueBalance से पर्सनल लोन ले सकते है तो अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
Table of Contents
True Balance Loan App क्या है?
TrueBalance एक फाइनेंशियल संबंधी लोन एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है साथ ही इस पर आप मल्टीपल टास्क जैसे रिचार्ज, बिजली बिल व अन्य भुक्तान, आदि एक ही ऐप से कर सकते हो । यह Balance Hero द्वारा संचालित है जो लेंडिंग और फाइनेंशियल सर्विस प्लैटफॉर्म है और ‘सभी के लिए वित्त’ के मिशन पर आगे बढ़ाना है । TrueBalance एक पर्सनल लोन ऐप है जिस पर देश भर के 75 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं ने भरोसा किया है। यहां, आप कम प्रोसेसिंग शुल्क पर न्यूनतम 62 दिनों से 116 दिनों की अवधि के लिए ₹ 5,000 से ₹ 50,000 तक का ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं APR 60% से 154.8% के बीच में यह RBI से लाइसेंस प्राप्त NBFC- ट्रू बैलेंस प्राइवेट लिमिटेड और ममता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त, ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को घर से कमाई करने, रिचार्ज और भुगतान करने, टिकट बुक करने और लाइसेंस प्राप्त संस्थाओं से बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है तो आज ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें और TrueBalance लोन ऐप के साथ बेहतर उधार अनुभव का आनंद लें।
True Balance Loan App की विशेषताएं :-
– ₹5,000 से ₹50,000 तक का पर्सनल लोन
– 100% पेपरलेस लोन आवेदन
– पर्सनल लोन/पैसा तक 24×7 पहुंच
– कम प्रोसेसिंग शुल्क, लंबी अवधि और आकर्षक ब्याज दर
– लोन सीधे आपके बैंक खाते में वितरित किया जाता है।
– अखिल भारतीय पहुंच
– विभिन्न तरीकों से भुगतान की सुविधा।
– समय पर पुनर्भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और अधिक मात्रा में पर्सनल लोन की पहुंच प्राप्त होती है।
– बाद में पुनर्भुगतान विकल्प आपको देय तिथि पर पर्सनल लोन के हिस्से का भुगतान करने और पुनर्भुगतान अवधि को कई बार बढ़ाने की सुविधा देता है
True Balance Loan Details :-
Loan Amount – 5000 रुपए से 50,000 रुपए तक ।
Tenure – न्यूनतम 62 दिनों से 116 दिनों तक ।
Interest Rate – 60% से 154.8% प्रति वर्ष
Processing fees (@ 3%) – ₹3,00 + GST (18%)
TrueBalance Loan Apk Download
TrueBalance personal loan ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हो यह ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है इस ऐप को paly store पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है जो इसे इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप बनाती है और प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है जो की काफी ज्यादा है ।
TrueBalance से लोन लेने हेतु eligibility :-
- TrueBalance से लोन लेने हेतु आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है ।
- आवेदक की न्युनतम उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए
- आवेदक को किसी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत होना चाहिए ।
- आवेदक की मासिक वेतन न्यूनतम 15,000 रुपए तक होनी चाहिए।
- आवेदक का वेतन हर महीने उसके बैंक में आना चाहिए ।
True Balance Loan App से लोन लेने हेतु जरूरी Documents :-
TrueBalance से लोन लेने के लिए आपको इस पर अपनी केवाईसी पूरी करनी होती है और इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होती है जो नीचे दिए गए हैं :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
- एड्रेस प्रूफ
- इनकम प्रूफ
- सैलरी स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
TrueBalance App से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कैसे करें?
अगर आपको पता नही है की TrueBalance ऐप पर ऑनलाइन लोन हेतु कैसे आवेदन करना है तो आप नीचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टेंट लोन हेतु आवेदन कर सकते हो ।
स्टेप 1. सबसे पहले TrueBalance ऐप को इंस्टॉल करें ।
स्टेप 2. अपने कॉन्टेक नंबर के माध्यम से रजिस्टर करके TrueBalance पर्सनल लोन ऐप में लॉग इन करें।
स्टेप 3. अपनी पर्सनल लोन पात्रता जानने के लिए अपने बेसिक डिटेल्स भरें ।
स्टेप 4. केवाईसी दस्तावेज जमा करें और तत्काल ऋण के लिए आवेदन करें ।
स्टेप 5. एक बार आवेदन स्वीकृत हो जाने पर, लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ।
True Balance Loan App Customer Care Number :-
TrueBalance App पर लोन लेने से सम्बन्धित या कोई अन्य विषय में आपके कोई प्रश्न या समस्या हो तो आपको TrueBalance ऐप की तरफ से 24×7 का कस्टमर सपोर्ट मिलता है जिससे आप आसानी से इनके कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान ले सकतें हैं ।
Email ID – cs@balancehero.com
Contact Number – 0120-4001028
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमनें जाना TrueBalance personal Loan App के बारे में की यह क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें और कैसे TrueBalance ऐप से पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें मुझे आशा है आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आई होगी और आप सफलतापूर्वक पर्सनल लोन लिए होंगे तो अगर आपको भी आपकी फाइनेंशियल जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की जरूरत है तो दिए गए लिंक से ऐप को डाउनलोड जरूर करें और अगर आपको इस ऐप लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न या कोई समस्या है तो हमे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की फाइनेंस, इंश्योरेंस ,लोन संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को जरूर शेयर करें जिन्हे अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए पैसों की नीड है ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
Q. 1. True Balance Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?
TrueBalance ऐप से न्यूनतम 5000 रुपए से अधिकतम 50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
Q. 2. क्या TrueBalance Loan App सुरक्षित है?
हां यहां पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन और सुरक्षित है । कस्टमर के डाटा को सेफ रखने के लिए एंक्रिप्ट सिस्टम है जिससे आपकी डाटा पूरी तरह से सेफ रहती है ।
Q. 3. क्या TrueBalance App से सच में लोन ले सकते है?
जी हां, यह 75 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा ट्रस्टेड है और यह सच में आपकी फाइनेंशियल नीड्स के लिए आपको पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है।
Read Also : Money View Personal Loan App in Hindi । Money View से पर्सनल लोन कैसे लें?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।
Mai apna pen card no dal rha hu to bta rha hai ki pahle se add hai lekin kuch Ho nhi rha hai Maine Bahut Baar kiya hai
join our telegram channel and msg me