नवी ऐप से लोन कैसे ले ? | Navi App Se Loan Kaise Le ?|नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में Navi Loan App Review

नवी ऐप से लोन कैसे ले ? | Navi App Se Loan Kaise Le ?|नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में Navi Loan App Review

Share this Article

JOIN US

Navi Loan App से लोन कैसे लें: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Navi ऐप के बारे में यह क्या है इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , डाउनलोड कैसे करें और Navi Apk के क्या फीचर्स है साथ ही यह भी जानेंगे की Navi Apk से लोन कैसे लें तो अगर आपको भी किसी पर्सनल लोन या होम लोन ऐप की तलाश है जो आपको कम इंट्रेस्ट के साथ अच्छी लोन राशि उपलब्ध कराए बहुत कम समय में और कम डॉक्यूमेंट के साथ वो भी घर बैठे ऑनलाइन तो आप सही जगह में आए है । आज हम Navi App के बारे में जानेंगे संपूर्ण जानकारी तो चलिए बिना समय गवाएं जानते है सबसे पहले की Navi Apk क्या है?

Navi Loan App क्या है? |नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में

Navi Loan App एक फाइनेंस एप्लीकेशन है जहां से आप तुरंत पर्सनल लोन या होम लोन ले सकते है ऑनलाइन घर बैठे साथ ही इस एप्लीकेशन से आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस भी कर सकते है और साथ ही म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हो । 

नवी ऐप के मालिक कौन है ?

इस ऐप के मालिक और संस्थापक कंपनी है Navi Technologies Limited जो की लोगों को सरल, सुलभ और किफायती फाइनेंस सेवाएं उपलब्ध कराती है । यह Navi Finserv Limited के जरिए लोगों को पर्सनल लोन और होम लोन उपलब्ध कराती है । यह कंपनी आरबीआई द्वारा पंजीकृत और विनियमित है इसलिए पूरी तरह सुरक्षित है ।

Navi Loan App के फायदे और फीचर्स

  • Navi App से आप घर बैठे पर्सनल लोन या होम लोन ले सकते हैं ।
  • लोन के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ।
  • इस पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है ।
  • नवी ऐप से आप ऑनलाइन बहुत कम समय में लोन ले सकते हो ।
  • इस ऐप पर आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस भी कर सकते हो ।
  • इस ऐप पर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हो ।
  • तुरंत लोन राशि लोन अप्रूवल के बाद आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है ।
  •  100% डिजिटल प्रोसेस
  • सुविधाजनक ऋण और ईएमआई विकल्प

Navi Loan App को डाउनलोड कैसे करें?

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जहां इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग है । इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है । 

Navi Loan App से लोन लेने हेतु योग्यता

  • Navi App में लोन हेतु अप्लाई करने हेतु आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • लोन हेतु आपको न्यूनतम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • कुछ ही शहरों में यह ऐप लोन देती है ।

Navi Loan App details | नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में

Personal Loan 

  • अधिकतम लोन राशि – 20 लाख रुपए 
  • इंट्रेस्ट रेट – 9.99% से 45% प्रति वर्ष 
  • टेन्योर – 3 माह से 6 वर्ष 

Home loan

  • अधिकतम लोन राशि – 10 करोड़ रुपए 
  • इंट्रेस्ट रेट – 7.39% प्रति वर्ष 
  • टेन्योर – 30 वर्ष तक

Navi Loan App में रजिस्ट्रेशन कैसे करें :-

Navi ऐप में लोन लेने हेतु सबसे पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं 

  • स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करके ओपन कर लेना है।
  • स्टेप 2. जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा वहा आपको आपका मोबाइल नंबर डाल लेना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है ।
  • स्टेप 3. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसे आपको यहां इंटर कर लेना है और वेरिफाई कर लेना है ।
  • इसके बाद सफलता पूर्वक आप इस ऐप में रजिस्टर हो जायेंगे । 

Navi Loan App में लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-

Navi Personal loan से आप न्यूनतम दस्तावेज के साथ लोन ले सकते है इसके लिए किसी भी प्रकार की फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 

Navi Loan App से लोन कैसे लें | नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में

नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

  • स्टेप 1. सबसे पहले ऐप पर रजिस्टर कर लेना है जिसके बाद इसके होम पेज पर आपको पर्सनल लोन और होम लोन दो तरह के ऑप्शन दिख जायेंगे । इससे पहले इसके टर्म और कंडीशन को अवश्य पढ़ें।
  • स्टेप 2. पर्सनल लोन पे अप्लाई करने के लिए आपको नीचे अप्लाई का बटन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3. अब अगले पेज पर आपको आपका नाम जो पैन कार्ड पर दर्ज है और मैरिटल स्टेट्स डालना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4. अब आगे आपको एम्प्लॉयमेंट टाइप सलेक्ट करना है फिर अपनी मंथली इनकम डालना है।
  • स्टेप 5 . अब आगे आपको कुछ और डिटेल्स जैसे इंडस्ट्री , लोन का पर्पज , न्न्यूनतम क्विलिफिकेशन ।
  • स्टेप 6. अब नेक्स्ट पेज पर अपना पैन कार्ड नंबर , जन्म तिथि , पिन कोड नंबर, अब आपको कुछ समय इंतजार करना है ।

तो इस तरह से आप लोन ले सकते है कुछ टाइप यह आपकी क्रेडिट और प्रोफाइल चेक करने में लेती है और अप्रूवल के बाद तुरंत आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर देती है ।

लोन लेने के बाद लोन राशि को भी चुकाने के लिए आपको इसी Navi App से चुकाना होता है । और जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके सामने लोन की लिमिट आती है की आप कितने लोन के लिए एलिजिबल हो । जिसके आपको चुन कर लेना है ।

निष्कर्ष 

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Navi App Personal loan के बारे में की यह क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और Navi App से लोन कैसे लें मुझे आशा है आपको इस आर्टिकल से Navi Personal loan app के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और आप सफलता पूर्वक लोन लेने में समर्थ हुए होंगे । अगर इस ऐप से संबंधित कोई भी प्रश्न है या लोन लेने में कोई परेशानी हो रही है तो आप कॉमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं तो आज के लिए बस इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में इसी तरह की ओर जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें । 

Read Also:

FAQ

Q. 1 नवी से कितना लोन मिल सकता है?

A. 500 से 20 लाख तक


Share this Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *