SmartCoin App से पर्सनल लोन कैसे लें : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज के इस आर्टिकल में एक बार फिर से आपको फाइनेंशियल परेशानी को दूर करने और आपको उचित इंट्रेस्ट रेट के साथ लोन उपलब्ध कराने के लिए एक ऐसी ऐप लेकर आएं है जो आपको आसान ईएमआई और कम इंट्रेस्ट रेट के साथ लोन प्रदान करता है इसके लिए पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन है किसी भी प्रकार के paperwork की जरूरत नहीं होती बेसिक डॉक्यूमेंट के साथ आप लोन हेतु अप्लाई कर सकते है जी हां मैं बात कर रहा हूं SmartCoin personal loan application की तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की SmartCoin क्या है और SmartCoin App से कैसे लोन ले सकते है तो अगर आपको भी इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी SmartCoin ऐप को डाऊनलोड करें ।
Table of Contents
SmartCoin App क्या है?
यह इंडिया का बेस्ट पर्सनल लोन ऐप हैं जो की कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन राशि अपने यूजर्स को प्रदान करती है इससे आप अधिकतम 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हो कम इंट्रेस्ट रेट और आसान ईएमआई के साथ ।
चाहे आपको अपने घर का नवीनीकरण करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता हो या चिकित्सा आपातकाल के लिए, स्मार्टकॉइन ऑनलाइन लोन ऐप आपकी मदद कर सकता है। स्मार्टकॉइन पर्सनल लोन ऐप, 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा भरोसा किया गया है, यह वेतनभोगी पेशेवरों और माइक्रो-उद्यमियों को इंस्टेंट फंड उपलब्ध कराता है यह RBI द्वारा पंजीकृत NBFCs के साथ पार्टनरशिप रखता है ।
स्मार्टकॉइन का ऑनलाइन लोन ऐप तत्काल लोन और उचित किस्त योजनाओं के साथ जिम्मेदार उधार के माध्यम से वित्तीय पहुंच प्रदान करके भारतीयों को सशक्त बनाता है। स्मार्टकॉइन को Google के लॉन्चपैड एक्सेलेरेटर, ग्लोबल इनक्लूसिव50 द्वारा MetLife, VISA, IFC, आदि के प्रयासों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।
स्मार्ट कॉइन एप्प की विशेषताएँ
चलिए जानते है SmartCoin ऐप के कुछ बेहतरीन विशेषताओं के बारे में जो इसे इंडिया की बेस्ट लोन ऐप बनाती है :
- न्यूनतम दस्तावेज और किसी भी प्रकार के कॉलेटरल की जरूरत नहीं होती है ।
- तेजी से ऑनलाइन लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है 15 मिनट से भी कम समय में ।
- लोन राशि भुक्तान करने की पूरी प्रॉसेस डिजिटल है आप फोन से ही लोन राशि का भुक्तान कर सकते हैं ।
- यह आपको टॉप सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है अतः आपका डाटा पूरी तरह सेफ रहता है ।
- आप अपनी जरूरतों और लाइफस्टाइल के हिसाब से इंस्टेंट पर्सनल लोन को पर्सनालाइज कर सकते हो।
- आसान और सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प मिल जाता है ।
- RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFCs इसके पार्टनर है ।
- कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन ले सकते हो ।
- यह Salaried professionals और छोटे entrepreneurs को लोन उपलब्ध कराती है ।
- कम ट्रांसेक्शन फीस, जल्दी लोन , आसान ईएमआई
- अधिकतम 1,00,000 रुपए टांका पर्सनल लोन ले सकते हैं ।
- बेस्ट यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ लोन
- किसी भी प्रकार की पेपरवॉर्क की जरूरत नहीं और कोई प्रश्न नहीं पूछे जाते
- आपको आजादी मिलती है आपके डेली फाइनेंशियल जरूरतों को नियंत्रित करने का ।
- मल्टीपल पर्पज के लिए आप का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे : Hospital Bill, Medical expenses,Personal Use,Business needs, raw material,Home Needs,Education and School Fees,Shopping,EMI payment,Home renovation and construction,Festivals Functions and Marriage,Travel, Tour, Trips
SmartCoin App को डाउनलोड कैसे करें?
यह आप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अतः आप वहा से आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा यह ट्रस्टेड है और 4.5 स्टार की रेटिंग है प्ले स्टोर पर और इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है तो अगर आप को भी इरजेंट इंस्टेंट पर्सनल लोन की जरूरत है तो अभी डाउनलोड करें SmartCoin App ।
SmartCoin Loan Details
- Loan Amount – 1000 रूपये से 2 लाख रुपए तक ।
- Tenure – 62 से 180 दिनो तक ।
- Interest Rate – 0% से 30% ( यह रिस्क प्रोफाइल पर निर्भर करता है जो केवल 0%-2.5% की मासिक ब्याज दर के बराबर है )
- Processing fees – low-risk customers : 0% से 2.5% प्रिंसिपल अमाउंट का High-risk customers : 4% से 7%, प्रिंसिपल अमाउंट का
स्मार्ट कॉइन एप्प से लोन लेने हेतु eligibility
- SmartCoin से लोन लेने हेतु आपको भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
- लोन हेतु आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- यह Salaried or सेल्फ एंप्लॉयड इंडिविजुअल को ही लोन देता है।
- इसके लिए कोई न्यूनतम सैलरी की जरूरत नहीं होती ।
- लोन लेने हेतु आपके पास एक स्मार्ट फोन होना जरूरी है ।
SmartCoin से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज :-
SmartCoin स्मॉल ऐप यह लक्ष्य रखता है की वह अपने भारतीय यूजर्स को एक बेस्ट यूजर फ्रेंडली इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करे और आपको यह यात्रा शुरू करने के लिए कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट के सेट की जरूरत होती है । जैसे :-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
SmartCoin में लोन हेतु आवेदन कैसे करें ?
लोन लेने हेतु कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अर्जेंट इंस्टेंट लोन ले सकते है –
- स्टेप 1. सबसे पहले ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें ।
- स्टेप 2. आप इस प्लेटफार्म पर register करें अपनी वर्क और पर्सनल डिटेल भर कर ।
- स्टेप 3. अब कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें वेरिफिकेशन के लिए ।
- स्टेप 4. अब आप लोन ऑप्शन को सेलेक्ट करें जो आपको प्रोवाइड किया गया है ।
- स्टेप 5. अब लोन हेतु अप्लाई करें कुछ घंटों में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है ।
SmartCoin Customer Care Number :-
SmartCoin ऐप आपको बेस्ट कस्टमर सपोर्ट प्रदान करता है और यह हमेशा तत्पर रहता है आपकी समस्या का समाधान करने के लिए अगर आपकी कोई feedback, questions, और concerns है तो इन्हे इमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं या फेसबुक पर इन्हे खोज सकते हैं
Contact No. – +91-9148 380504
E-mail – support@smartcoin.co.in
Office Address: Indiqube Gamma, no 293/154/172 Outer Ring Road, Kadubeesanahalli, Marathahalli 560103, Bengaluru, Karnataka 560037
निष्कर्ष
तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना स्मार्ट कॉइन एप्प के बारे में और इससे कैसे लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके अलावा और भी बहुत कुछ इस ऐप के बारे में , तो मुझे आशा है आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरा पढ़ने के बाद आप इंस्टेंट पर्सनल लोन हेतु आसानी से आवेदन कर पाएंगे तो अगर आपको लोन लेने या फिर ऐप से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या है तो हमे कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते है और अगर आपके लिए दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हे अर्जेंट इंस्टेंट लोन की जरुरत है तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. 1. SmartCoin ऐप क्या है?
A. यह ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रोवाइड करने वाला एप्लीकेशन है जिसे SMARTCOIN FINANCIALS PVT LTD. द्वारा संचालित किया जाता है और इसके co -founder or CEO रोहित गर्ग हैं ।
Q. 2. क्या SmartCoin NBFC द्वारा पंजीकृत है?
A. हां , या RBI के NBFSc द्वारा पंजीकृत है ।
Q. 3. क्या SmartCoin सेफ है?
A. हां , यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और 10 मिलियन से भी अधिक लोगों द्वारा ट्रस्टेड है ।
Read Also
- क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन कैसे ले ?| Kreditbee Loan App Se Loan Kaise Le ? | क्रेडिटबी लोन ऐप से लोन पाए तुरन्त
- नवी ऐप से लोन कैसे ले ? | Navi App Se Loan Kaise Le ?|नवी ऐप से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में Navi Loan App Review
- विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन कैसे ले ? | Vidya Lakshmi Education Loan Kaise Le? | शिक्षा लोन ले आसान तरीके से
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।