OneCard Credit Card Review : दोस्तों इस समय पर OneCard क्रेडिट3 कार्ड बहुत ही चर्चे में है ये बहुत ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है इसे इतना अच्छा क्रेडिट कार्ड क्यों माना जा रहा है क्या सच में आपको ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए पूरी प्रॉसेस क्या है आज के इस आर्टिकल में मैं विस्तार से OneCard Credit Card के बारे में आपको बताऊंगा तो मैं उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे । नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है freeonlineupdate.com पर तो आइए जानते हैं OneCard के बारे में सारी जानकारी।
Table of Contents
What is OneCard App? / OneCard ऐप क्या है?
OneCard एक क्रेडिट कार्ड ऐप है जो की लोगों को 1 लाख तक का क्रेडिट स्कोर प्रोवाइड 2.5% से 3.5% के मासिक इंट्रेस्ट रेट के साथ प्रोवाइड करता है और 30 दोनों के अंदर बिल भुक्तान करना होता है। इसके अलावा आपको यह मेटल कार्ड भी प्रोवाइड करता है जिस का उपयोग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी कर सकते हैं।
OneCard, FPL टेक्नोलॉजीज द्वारा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, साउथ इंडियन बैंक (SIB), फेडरल बैंक, बीओबी फाइनेंशियल और एफडी-समर्थित सुरक्षित क्रेडिट कार्ड के साथ साझेदारी में SBM (स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस) के साथ क्रेडिट स्कोर बनाने और सुधारने के लिए एक क्रेडिट कार्ड है। ब्याज दरें उद्योग में सबसे कम हैं यह आपके क्रेडिट प्रोफाइल और जोखिम मूल्यांकन के अनुसार आपके क्रेडिट स्कोर को निर्धारित करती है।
One Card Credit Card Benefits/ OneCard Credit Card के फायदे :-
– जीरो जॉइनिंग और सालाना फीस, कोई छिपी हुई फीस भी नहीं ।
– 1 लाख रुपए तक का क्रेडिट लिमिट।
– एक महीने में शीर्ष 2 श्रेणियों पर 5X रिवॉर्ड प्वॉइंट
– आपके कार्ड को नियंत्रित करने के लिए शक्तिशाली मोबाइल ऐप ।
– अपने उपलब्ध शेष राशि को ट्रैक कर सकते हैं।
– इसमें आपको डिजिटल और फिजिकल दोनो कार्ड मिल जाता है
– किसी भी प्रकार के इनकम प्रूफ की आवश्यकता नहीं ।
– Instant Approval और कोई क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं ।
– अपनी क्रेडिट सीमा प्रबंधित कर सकते हैं।
– लेन-देन और खर्च विश्लेषण कर सकते हैं ।
– तत्काल पुरस्कार रिडीम करें ।
– पूरक कार्ड प्रबंधित करें।
– स्टेटमेंट देखें और डाउनलोड करें।
– आसानी से बिल भुक्तान मैनेज करें।
– सभी ऑनलाइन खर्चों के लिए अपने वर्चुअल OneCard का उपयोग कर सकते हैं ।
OneCard Credit Card Eligibility / OneCard हेतु योग्यता :-
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए ।
- OneCard में अप्लाई करने हेतु आपका एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- आपकी 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी होनी चाहिए या उससे अधिक होनी चाहिए।
Required Documents For OneCard Credit Card / OneCard Credit Card हेतु जरूरी दस्तावेज :-
ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी जो नीचे बताए गई हैं :
- Pan card
- Aadhar card
- Selfie
How to Apply For OneCard Credit Card/ OneCard Credit Card हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step – 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से OneCard ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
Step – 2. अब गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे और ओटीपी डाल कर वेरिफाई कर लें।
Step – 3. अब आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें और जिसके लिए ईमेल आईडी और pin code डालें ।
Step – 4. उसके बाद अपना पैन कार्ड डिटेल्स और जेंडर इंटर करें फिर अपना मेरिटल स्टेट्स और एंप्लायमेंट टाइप चूस करेंगे ।
Step – 5. अब आपको एलिजिबिल्टी चेक होगी और उसी हिसाब से आपको क्रेडिट अमाउंट शो होगा।
Step – 6. अब आप एक्सप्लोर पे पर क्लिक करें तब आपको पता चल जायेगा की आप कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं।
Step – 7. इसके बाद आप आधार कार्ड से केवाईसी पूरा करें और अपनी एक सेल्फी अपलोड करें ।
Step – 8. अब आप अपनी कार्ड डिलीवरी एड्रेस दें जिसके बाद सबमिट केवाईसी पर क्लिक करें अब आपका कार्ड बन चुका है जो पोस्ट से आले एड्रेस पर आ जाएगा।
One Card App Download
OneCard App को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसके 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है ।
One Card customer Care number :-
OneCard ऐप पर Credit Card से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या या कोई जानकारी पानी हो तो आप आपने कस्टमर केयर के साथ नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से कांटेक्ट कर सकते हैं :
Contact Number – 1800 210 9111
Email ID – help@getonecard.app
Website – www.getonecard.app
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना OneCard Credit Card के बारे में की कैसे आप क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो , एलिजिबिलिटी क्या है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है तो अगर आपको भी एक क्रेडिट कार्ड की जरूरत है तो एक बार जरूर आप OneCard ऐप को ट्राई करें तो मुझे उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से OneCard Credit Card के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की लोन , फाइनेंस , इंश्योरेंस , मनी मेकिंग से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जिन्हे एक क्रेडिट कार्ड की जरूरत है या जो OneCard Credit Card के बारे में जानना चाहते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) :-
Q. 1. OneCard Credit Card में कितने रुपए तक का क्रेडिट लिमिट मिलता है?
OneCard में अधिकतम 1 लाख तक का क्रेडिट लिमिट मिल जाता है जो की आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करता है।
Q. 2. OneCard App का कौन सी बैंक के साथ साझेदारी है?
OneCard ऐप IDFC First Bank, South Indian Bank (SIB), Federal Bank, के साथ साझेदारी है।
Q. 3. OneCard Credit Card लेना चाहिए या नहीं?
अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत है तो आप इसे चुन सकते हैं लेकिन मेरा मानना होगा की आपको मार्केट में इससे बेहतर विकल्प भी मिल जाते है क्योंकि इसका इंट्रेस्ट रेट काफी अधिक है ।
Read More
- Lazypay Credit Card Online Apply in Hindi
- Ring App Se Loan Kaise Lete Hain | Ring App से लोन कैसे लें?
- InstaMoney Loan App से लोन कैसे लें? | InstaMoney Loan Apply Online
- Avail Finance Online Loan Apply | Avail Finance से लोन कैसे लें?
- Money View Personal Loan App in Hindi । Money View से पर्सनल लोन कैसे लें?
बजरंग जोगी ने वित्त और बीमा क्षेत्र में अपने विस्तृत ज्ञान और अनुभव का उपयोग करके एक वित्तीय सलाहकार के रूप में कई वर्षों से काम किया है। जो वित्त, बीमा, ऋण, क्रेडिट कार्ड, टेक्नोलॉजी,और वित्तीय योजनाओं के बारे में आर्टिकल लिखते हैं। बजरंग जोगी का लेखन अत्यंत व्यावसायिक और सुलभ भाषा में होता है, जिससे पाठकों को समझने में आसानी होती है।